रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर दिया भारत को तगड़ा झटका टी20 वर्ल्ड कप 2022 से हुए बाहर, घुटने की सर्जरी करवाएंगे ऑलराऊंडर!

By Twinkle Chaturvedi On September 3rd, 2022
रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर दिया भारत को तगड़ा झटका टी20 वर्ल्ड कप 2022 से हुए बाहर, घुटने की सर्जरी करवाएंगे ऑलराऊंडर!

एशिया कप 2022 (ASIA CUP) के  ग्रुप स्टेजों के दोनो मैचों में रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) ने भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। सुपर स्टेज के मुकाबले शुरू होने से पहले खबर आयी की रविंद्र जडेजा घुटने के चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए हैं। जिससे भारतीय टीम के फैंस को काफी ज्यादा तगड़ा झटका लगा था। लेकिन अभी एक और ऐसी खबर आ रही हैं जिससे फैंस के पैरों तले जमीन खिसक सकती हैं।

रविंद्र जडेजा अब टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP 2022) से भी बाहर हो चुके हैं। बीसीसीआई अधिकारी ने जडेजा के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया हैं।

रविंद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप 2022 से हुए बाहर

रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में अपना कहर बरपाते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन जडेजा घुटने के चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए हैं उनकी जगह पर अक्षर पटेल (AXAR PATEL) को टीम में जगह मिली हैं। टी20 विश्व कप अक्टूबर में होने को हैं जिसके लिए टीमों ने तैयारियां करने शुरू कर दी हैं।

इस वर्ल्ड कप से पहले भारत को बड़ा झटका लग चुका हैं। रविंद्र जडेजा अपने घुटने की सर्जरी करवाने वाले हैं। जिसके चलते उन्हें एशिया कप के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP 2022) का मंच भी छोड़ना पड़ेगा। जड्डू की गैरमौजूदगी भारत को परेशानी में डालते का काम कर सकती हैं। बीसीसीआई अधिकारी ने पीटीआई को जडेजा के घुटने की सर्जरी को लेकर एक बयान दिया हैं।

“जडेजा के दाहिने घुटने की चोट काफी गंभीर है। उनके घुटने की एक बड़ी सर्जरी होने वाली है और वह अनिश्चित काल के लिए एक्शन से बाहर रहेंगे। इस समय, अगर कोई एनसीए की मेडिकल टीम के आकलन के अनुसार जाता है, तो कोई नहीं कर सकता उनकी आसन्न अंतरराष्ट्रीय वापसी पर एक समयरेखा डालें।”

वेस्टइंडीज दौरे से भी घुटने के चोट के चलते ही हुए थे बाहर

गौरतलब हैं कि एशिया कप से पहले खेले गए वेस्टइंडीज दौरे (WEST INDIES TOUR) का हिस्सा रविंद्र जडेजा नहीं थे। उन्होने इस दौरे को घुटने की चोट के चलते ही छोड़ा था। रविंद्र जडेजा की चोट बढ़ गई हैं कि सर्जरी लास्ट ऑप्शन हैं। जडेजा सर्जरी से गुजरेंगे तो उनको वापसी करने में कम से कम 3-6 महीने लग ही सकते हैं।

यानि की भारतीय टीम को जड्डू की गैरमौजूदगी में ही उतरना होगा। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से कमाल और हांगकांग के खिलाफ गेंद से कमाल भारत को मैच जीताती नजर आई थी। उम्मीद रहेगी की जडेजा जल्दी वापसी करते नजर आए।

Tags: एशिया कप 2022, टी20 वर्ल्ड कप, भारतीय क्रिकेट टीम, रविंद्र जडेजा,