हार्दिक पांड्या और बेन स्टोक्स कौन हैं सर्वश्रेष्ठ ऑलराऊंडर? सामने आया इस दिग्गज का चौंकाने वाला बड़ा बयान

By Twinkle Chaturvedi On October 2nd, 2022
हार्दिक पांड्या और बेन स्टोक्स कौन हैं सर्वश्रेष्ठ ऑलराऊंडर? सामने आया इस दिग्गज का चौंकाने वाला बड़ा बयान

भारत (INDIA) में इस वक्त लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LEGEND LEAGUE CRICKET) खेला जा रहा हैं। साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के सर्वश्रेष्ठ ऑलराऊंडर जैक्स कैलिस (JACQUES KALLIS) दुनिया के सबसे महान क्रिकेट ऑलराऊंडरों में से एक हैं। वह इस वक्त गुजरात जायंट्स (GUJART GIANTS) का हिस्सा बनकर क्रिकेट के मैदान में फिर छाते हुए नजर आ रहे हैं।

क्रिकेट की दुनिया में हर वक्त बात चलती रहती हैं कि सर्वश्रेष्ठ ऑलराऊंडर कौन हैं। सर्वश्रेष्ठ ऑलराऊंडर जैक्स कैलिस ने हाल के क्रिकेट दौर का सर्वश्रेष्ठ ऑलराऊंडर को लेकर अपनी राय दी हैं।

हार्दिक पांड्या और बेन स्टोक्स में कौन होगा सर्वश्रेष्ठ ऑलराऊंडर

जैक्स कैलिस ने बताया कौन हैं सर्वश्रेष्ठ ऑलराऊंडर

हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA)  ने जब से चोट से उबरने के बाद वापसी की हैं वह पहले से और भी ज्यादा खतरनाक बन गए हैं। भारतीय टीम के लिए वह इस वक्त सबसे सर्वश्रेष्ठ ऑलराऊंडर हैं। वहीं दूसरी ओर बेन स्टोक्स (BEN STOKES) भी अपने ऑलराऊंड प्रदर्शन से तहलका मचाए हुए हैं।

साऊथ अफ्रीकी लीजेंड् ऑलराऊंडर जैक्स कैलिस (JACQUES KALLIS) से एनडीटीवी ने हार्दिक पांड्या और बेन स्टोक्स में से सबसे सर्वश्रेष्ठ ऑलराऊंडर चुनने के लिए कहा था। जिसका जवाब देते हुए जैक्स कैलिस ने कहा-

“ये दोनों (हार्दिक पांड्या और बेन स्टोक्स) वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर हैं। हरफनमौला खिलाड़ी ऐसी चीज है जिस पर आपको ध्यान देने की जरूरत है; वे बार-बार नहीं आते। मुझे यकीन है कि ये दोनों ही अपनी-अपनी टीमों के लिए बड़ी भूमिका निभाएंगे। यह उन दोनों के बीच एक अच्छी लड़ाई होगी।”

भारत और साऊथ अफ्रीका की टी20 सीरीज पर जैक्स कैलिस ने कहा-

भारत (INDIA) और साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) इस वक्त 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आ रही हैं। जिसके पहले मुकाबले में 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं। दूसरा मैच 2 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस सीरीज के बारे में बात करते हुए जैक्स कैलिस ने कहा-

“भारत में अब इन दोनों टीमों के बीच अहम सीरीज होगी भले ही परिस्थितियां अलग होंगी। मुझे लगता है कि ये दोनों टीमें वहां होंगी, विश्व कप में, आपको अपनी राह पर चलने के लिए किस्मत की जरूरत होती है और इस तरह की चीजें। उम्मीद है, खासकर दक्षिण अफ्रीका के दृष्टिकोण से, यह हमारे लिए एक अच्छा विश्व कप होगा।”

Tags: जैक्स कैलिस, बेन स्टोक्स, भारत बनाम साऊथ अफ्रीका, भारतीय क्रिकेट टीम, हार्दिक पांड्या,