ICC WTC FINAL 2023: ईशान किशन या केएस भरत, जानिए किसे मिलेगा WTC फाइनल मुकाबला खेलने का मौका

By Deepansha kasaudhan On May 27th, 2023
WTC

इन दिनों आईपीएल में व्यस्त भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का मुकाबला खेलना है। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का मुकाबला इंग्लैंड की धरती पर होगा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ऑस्ट्रेलिया (WTC) और भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। ऐसे में दोनों ही टीम इस मुकाबले को जीतने की हर संभव कोशिश करेंगे।

लेकिन अब इसी बीच इंडियन टीम के लिए एक बड़ा सवाल है कि, के एल राहुल के चोट लगने के बाद ईशान किशन को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर मौका दिया गया था। ऐसे में ईशान किशन या भरत में से किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा।

WTC Final 2023: फाइनल खेलने के लिए लंदन पहुंच रही टीम इंडिया, जानिए कौन से खिलाड़ी अभी भी नहीं हुए रवाना

इस पर अब दिनेश कार्तिक और रवि शास्त्री ने अपनी राय रखी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, क्रिकेटर ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद वह रिकवरी मोड पर है। ऐसे में उनके विकल्प के तौर पर केएल राहुल को मौका दिया गया था। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, के एल राहुल भी आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए, उनकी दाहिनी जांघ की सर्जरी हुई है। ऐसे में वह यह मुकाबला तो नहीं खेल पाएंगे।

जिसकी वजह से अब टीम इंडिया की मैनेजमेंट इस बात को लेकर परेशान है कि, के एस भरत या ईशान किशन में से किसे मौका देना चाहिए। हालांकि अब इस पर इंडिया टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने अपनी राय रखी है।

ईशान या भरत किसे मिलेगी WTC फाइनल में जगह

हाल ही में बातचीत के दौरान रवि शास्त्री ने कहा कि, भरत ने साल की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान विकेटकीपिंग की, इसलिए मुझे उम्मीद है कि भरत को ईशान पर तरजीह मिलेगी। आपको यह भी देखना होगा कि कौन सा विकेटकीपर बेहतर है? भरत या ईशान किशन, भरत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी टेस्ट मैच खेले थे, ऐसे में मुझे लगता है कि वह फाइनल 11 में चुने जाने के लिए लिए पहली पसंद होंगे।

वहीं दिनेश कार्तिक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, भरत के अनुभव को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए फर्स्ट च्वाइस बनाना चाहिए, मुझे लगता है कि ईशान किशन को पदार्पण करना है और सीधे WTC में खेलना उम्मीद से कुछ ज्यादा हो जाएगा।

Tags: आईपीएल, ईशान किशन, दिनेश कार्तिक, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप,