IPL Winners List: 16 सालों में मात्र इन 7 टीमों ने ही जीती IPL की ट्रॉफी, आप भी देखिए चैम्पियंस की पूरी लिस्ट

By Sameeksha dixit On May 31st, 2023
IPL Winners

IPL Winners: आईपीएल का 16 वां सीजन बहुत ही शानदार साबित हुआ. इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली. चेन्नई ये मैच हारते-हारते जीती है. इसमें सबसे बड़ा योगदान जडेजा का रहा है. उन्होंने आखिरी की दो गेंद में चौका और छक्का लगाकर टीम को मैच जितवाने में अहम योगदान दिया है. चेन्नई पांचवी बार आईपीएल टूर्नामेंट जीती है. आइए आपको बताते है कौन-कौन सी टीम आईपीएल जीत (IPL Winners) चुकी हैं.

IPL Winners लिस्ट नहीं है आरसीबी का नाम

आरसीबी ने इस साल भी अपने फैंस को निराश कर दिया. वो प्लेऑफ में भी अपनी जगह नहीं बना पाई. आरसीबी एक ऐसी टीम बन गई है जिसमें सभी स्टार प्लेयर हैं लेकिन उसके बावजूद भी उसने एक भी टूर्नामेंट नहीं जीता है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी मीमस भी बनते रहते हैं.

बता दें की, चेन्नई और मुंबई दोनों एक मात्र ऐसी टीमें हैं जिन्होंने आईपीएल का टूर्नामेंट पांच बार जीता है. चेन्नई ने इसके पहले चार मुकाबले जीत रखने थे लेकिन आईपीएल का 16 वां सीजन जीत वो मुंबई की टक्कर में आ गई है.

इन सालों में मुंबई ने ट्रॉफी की है अपने नाम

वैसे तो इस बार भी मुंबई से काफी उम्मीदें थी उनके फैन्स को. मुंबई ने प्लेऑफ तक में जगह बना ली थी लेकिन फाइनल तक नहीं जा पाई. अगर मुंबई के आईपीएल में विनिंग इयर (IPL Winners) देखे जाए तो मुंबई साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में जीती है.

इसी के साथ बता दें की, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 2 (2012, 2014) खिताब हासिल किए हैं. वही सनराइजर्स हैदराबाद  2016 में फाइनल जीती है. डेक्कन चार्जर्स- 2009 और राजस्थान रॉयल्स- 2008 में चैम्पियन बनी थी. अब अगर चेन्नई की बात की जाए तो चेन्नई ने साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 के आईपीएल खिताब अपने नाम किए हैं.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: सिर्फ MS Dhoni ही नहीं ये दो खिलाड़ी भी ले सकते हैं आईपीएल से संन्यास, बूढे हो रही सीएसके के ये 3 शेर

 

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, आईपीएल फाइनल, आईपीएल विनर,