IPL 2022, QUALIFIER 2, RCB vs RR, STAT: इस मैच में बने 15 बड़े रिकॉर्ड, जोस बटलर ने बल्ले से लगा दी रिकॉर्ड्स की लाइन 

By Aditya tiwari On May 28th, 2022
IPL 2022, QUALIFIER 2, RCB vs RR, STAT: इस मैच में बने 15 बड़े रिकॉर्ड, जोस बटलर ने बल्ले से लगा दी रिकॉर्ड्स की लाइन 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला हुआ. जहाँ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) और राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) आमने-सामने थी. जिसमें संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद आरसीबी (RCB) ने 20 ओवर में 157 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 7 विकेट से मैच जीत लिया. इस मैच में 15 बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं. वहीं जोस बटलर ने रिकॉर्ड्स की लाइन लगा दी है.

इस मैच में बने 15 बड़े रिकॉर्ड, जोस बटलर ने लगा दी रिकॉर्ड्स की लाइन

IPL 2022, QUALIFIER 2, RCB vs RR: जोस बटलर के तूफान में उड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स ने कटाया फाइनल का टिकट

1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की टीम 28 बार आमने-सामने हुई हैं. जिसमें आरसीबी की टीम ने 13 मैच जीते हैं तो वहीं राजस्थान ने 12 मैच जीते हैं. 3 मैच बेनतीजा नजर आ रहा है.

2. संजू सैमसन ने आज बतौर विकेटकीपर आईपीएल में 50 कैच पूरे कर लिए हैं.

3. विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने आज कैच पकड़कर टी20 क्रिकेट में 150 कैच पूरे कर लिए हैं. उनसे पहले रोहित शर्मा और सुरेश रैना ने ही ऐसा किया है.

4. रजत पाटीदार ने आज टी20 क्रिकेट में 50 छक्के पूरे कर लिए हैं.

5. जोस बटलर ने आज टी20 क्रिकेट में 350 छक्के पूरे कर लिए हैं.

6. रजत पाटीदार (RAJAT PATIDAR) ने आज टी20 क्रिकेट में 100 चौके पूरे कर लिए हैं.

7. जोस बटलर ने आज आईपीएल करियर का 5वां शतक पूरा कर लिया है.

8. संजू सैमसन ने आज आईपीएल में 3500 रन बना लिए हैं.

9. प्रसिद्ध कृष्णा (PRASIDH KRISHNA) ने आज आईपीएल का 50वां मैच खेला है.

10. जोस बटलर ने एक आईपीएल सीजन में 4 शतक लगाए हैं, ऐसा करने वाले वो दूसरे खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने ऐसा किया था.

11. राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल के फाइनल में पंहुची है.

12. आईपीएल प्ले ऑफ में शतक
122 वी सहवाग पीबीकेएस (PBKS) बनाम सीएसके 2014 (क्यू 2)
117*एस वाटसन सीएसके बनाम एसआरएच 2018 (फाइनल)
115*डब्ल्यू साहा पीबीकेएस बनाम केकेआर 2014 (फाइनल)
113 एम विजय सीएसके (CSK) बनाम डीसी 2012 (क्यू2)
112*आर पाटीदार आरसीबी बनाम एलएसजी 2022 (एलिमिनेटर)
106*जे बटलर आरआर बनाम आरसीबी 2022 (क्यू2)

13. आईपीएल में 100
6 क्रिस गेल (CHRIS GAYLE)
5 विराट कोहली / जोस बटलर
4 शेन वॉटसन / डेविड वार्नर / केएल राहुल

14. जोस बटलर आईपीएल के एक सीजन में 800 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं.

15. आईपीएल संस्करण में सर्वाधिक छक्के छाए
31* मोहम्मद सिराज (MOHAMMED SIRAJ) (2022)
29 डी ब्रावो (2018)
28 वाई चहल (2015)
28*डब्ल्यू हसरंगा (2022)
27*वाई चहल (2022)

Tags: जोस बटलर, रजत पाटीदार, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,
Exit mobile version