IPL 2023: जयदेव उनादकट की 12 सालो के बाद भारतीय टीम में वापसी के बाद आईपीएल में लगी बड़ी बोली, लखनऊ सुपर जांयट्स ने खेला दांव

By Tanu Chaturvedi On December 24th, 2022
जयदेव उनादकट

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मिनी ऑक्शन का आयोजन आज 23 दिसंबर को केरल के कोच्चि में किया गया। इस मिनी ऑक्शन में हाल ही में बांग्लादेश के लिए 12 साल बाद टेस्ट सीरीज में हाथ आजमाने आए जयदेव उनादकट का भी सिक्का खूब जमता दिखाई दिया। जयदेव उनादकट टीम इंडिया के घरेलू मैच में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उनके नेतृत्व में सौराष्ट्र की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। जयदेव ने इस टूर्नामेंट के 9 मैचों में 18 विकेट अपने नाम कर किए थे।

लखनऊ जॉयंट्स की टीम ने किया शामिल

जयदेव उनादकट को लखनऊ जॉयंट्स की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी में 50 लाख रुपये में खरीदा है। जयदेव इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में अपने शानदार गेम के कारण सबकी नजरों में आ गए हैं। उन्होंने अपना बेस प्राइज 50 लाख रुपये रखा था। पिछले सीजन में उनादकट मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेले थे। जयदेव ने इस टूर्नामेंट के 9 मैचों में 18 विकेट अपने नाम कर किए थे।

ऐसा है जयदेव के आईपीएल का करियर

जयदेव ने आईपीएल में डेब्यू पहली बार 2013 में किया था। उस साल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा खरीदा गया, जहां उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ शानदार गेम खेला था। 2014 के आईपीएल में, उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद वह 2016 के आईपीएल में फिर से कोलकाता के लिए खेले, और 2017 में उन्हें राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स द्वारा चुना गया। इस आईपीएल में उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ आखिरी ओवर में हैट्रिक ली थी।

आईपीएल के 2018 सीजन के लिए, उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 11.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह नीलामी में सबसे महंगे भारतीय क्रिकेटर बने। जयदेव उनादकट को इस साल आईपीएल में शामिल करने के लिए कई टीमों के बीच टक्कर दिखाई दी।

आपको बता दें कि  इस नीलामी ने 86 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। हालांकि शार्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की संख्या 405 है। भारत के 273 खिलाड़ी इस सीजन में आईपीएल का हिस्सा होंगे। वहीं, 203 खिलाड़ी विदेश से शामिल किए गए हैं। इस लिस्ट में शामिल इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स पर तो टीमें पानी की तरह पैसा बहाने के लिए तैयार हो गईं।

Tags: आईपीएल 2023, जयदेव उनादकट, लखनऊ जॉयंट्स,
Exit mobile version