IPL 2022 FINAL, GT vs RR: 15 साल के आईपीएल इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ, जब एक ही टीम से निकले ऑरेंज-पर्पल कैप के विजेता

By Akash Ranjan On May 30th, 2022
IPL 2022 FINAL, GT vs RR: 15 साल के आईपीएल इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ, जब एक ही टीम से निकले ऑरेंज-पर्पल कैप के विजेता

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फाइनल मुकाबला आज 1 लाख 25 हजार दर्शको के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) और गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) की टीम आमने-सामने थी। संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने 20 ओवरों में मात्र 130 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने 7 विकेट से कर लिया।

जोस बटलर का हुआ ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा

इस सीजन राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के खिलाड़ियों ने पर्पल और ऑरेंज कैप अपने नाम की है। जोस बटलर (Jos Buttler) ने 17 पारियों में 863 रन बनाए, जिसके साथ वह सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। बटलर किसी एक आईपीएल सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर आ गए हैं। इस सीजन ऑरेंज कैप की रेस में केएल राहुल (KL Rahul) दूसरे पायदान पर रहे, जिन्होंने 15 पारियों में 616 रन बनाए। राहुल और बटलर के बीच एक बड़ा अंतर रहा।

आईपीएल-2022 के टॉप-5 बल्लेबाज:

863 रन- जोस बटलर (17 पारियां)
616 रन- केएल राहुल (15 पारियां)
508 रन- क्विंटन डी कॉक (15 पारियां)
487 रन- हार्दिक पंड्या (15 पारियां)
483 रन- शुभमन गिल (16 पारियां)

युजवेंद्र चहल ने जमाया पर्पल कैप पर कब्जा

राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने सीजन के अपने अंतिम ओवर में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आउट किया, जिसके साथ वह इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। चहल ने 17 मैचों में 27 शिकार किए, जबकि वानिंदु हसरंगा 16 मुकाबलों में 26 विकेट ले सके।

आईपीएल-2022 के टॉप-5 गेंदबाज:

27 विकेट- युजवेंद्र चहल (17 मैच)
26 विकेट- वानिंदु हसरंगा (16 मैच)
23 विकेट- कगीसो रबाडा (13 मैच)
22 विकेट- उमरान मलिक (14 मैच)
21 विकेट- कुलदीप यादव (14 मैच)

आईपीएल इतिहास में तीसरी बार हुआ ऐसा

आईपीएल इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ, जब एक ही टीम के खिलाड़ियों ने पर्पल और ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया हो। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से माइकल हसी (M Hussey) और ड्वेन ब्रावो (Dj Bravo) ने साल 2013 में ऐसा किया था। इनके अलावा साल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की तरफ से डेविड वॉर्नर (D Warner) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भी ऐसा कर चुके हैं।

आईपीएल में एक ही टीम से पर्पल और ऑरेंज कैप विजेता-

माइकल हसी और ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स, 2013)
डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद, 2017)
जोस बटलर और युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स, 2022)

Tags: आईपीएल 2022, जोस बटलर, युजवेंद्र चहल, राजस्थान रॉयल्स,
Exit mobile version