IPL 2023 में यशस्वी जायसवाल का नहीं थम रहा है बल्ला, अब 15 साल पुराना महारिकॉर्ड तोड़कर निकले सबसे आगे

By Sameeksha dixit On May 20th, 2023
यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल लगातार कमाल कर रहे हैं. उनका बल्ला थम नहीं रहा है. सबसे पहले उन्होंने लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का साल 2018 में बनाया गया रिकॉर्ड तोड़ा. जिसके बाद वो सभी की नज़रों में छा गए. टीम इंडिया के पूर्व कोच ने तो यहाँ तक कह दिया की यशस्वी जायसवाल की एंट्री जल्दी ही टीम इंडिया में होने वाली है. इन सभी तारीफों के बीच अब जायसवाल ने नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. आइए जानते हैं की क्या है वो रिकॉर्ड.

यशस्वी जायसवाल ने फिर से किया कमाल, स्टेडियम में दर्शकों ने जमकर बजाई तालियां

आईपीएल धीरे-धीरे अपने फाइनल की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में अगर किसी खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो खिलाड़ी है यशस्वी जायसवाल. जायसवाल ने अपने नाम अब एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. बता दें की, महज 21 साल के इस अनकैप्ड प्लेयर ने क्रिकेट के गलियारों में धूम मचा दी है.

वैसे तो उनकी टीम इंडिया में एंट्री को लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. बस टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भविष्यवाणी की थी की जायसवाल जल्दी ही टीम का हिस्सा होंगे. इसी के साथ बता दें की, यशस्वी जायसवाल आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं.

पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले यशस्वी के बल्ले ने उगली आग

यशस्वी महज अभी 21 साल के है. भदोई में उनका जन्म हुआ और बड़ी ही कठिनाइयों से आज वो इस मुकाम पर पहुंचे हैं. बता दें की, जायसवाल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार पारी खेली और ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया.

यशस्वी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा. शुरू से ही अच्छी लय में नजर आए यशस्वी ने 36 गेंदों में 8 चौके ठोक 50 रन बनाए. इसके पहले यशस्वी ने ऐसा अर्धशतक मारा था की केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: Virat kohli ने यशस्वी जायसवाल को दिए बैटिंग टिप्स, दोनों की बातचीत देख फैंस हुए गदगद, मिल गया उत्तराधिकारी

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, यशस्वी जायसवाल, राजस्थान रॉयल्स,