IPL 2023 में 21 साल के यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे, चकनाचूर किए ये बड़े रिकॉर्ड

By Sameeksha dixit On May 19th, 2023
IPL 2023

IPL 2023: आईपीएल का 56 वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. ये मुकाबला बेहद ही शनदार था. बता दें की, इस मुकाबले में राजस्थान ने शानदार हासिल की थी. इसकी के साथ इस मैच में 21 साल की यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिया. उन्होंने केएल राहुल समेत कई खिलाडियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आइए आपको बताते हैं यशस्वी के नाम कौन सा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है.

IPL 2023 में यशस्वी ने छुड़ाए सबके छक्के

आईपीएल (IPL 2023) का शानदार मुकाबला राजस्थान और कोलकाता के बीच खेला गया. बता दें की, यशस्वी जायसवाल ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हुए मैच में 47 गेंदों में 98 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई.

यशस्वी जायसवाल ने लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का 2018 में बनाया रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. यशस्वी ने महज 13 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है. आईपीएल के इस मुकाबले के बाद अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की यशस्वी टीम इंडिया में भी शामिल हो सकते हैं.

विराट कोहली ने 2019 में किया था ऐसा काम

बता दें की, 2019 में विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए एक मैच में पारी की पहली दो गेंद पर दो छक्के लगाए थे. वैसे तो विराट ऐसा करने वाले एक मात्र बल्लेबाज़ थे. लेकिन अब 2023 में यशस्वी ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

आईपीएल (IPL 2023) में खेले गए इस मैच में यशस्वी की तारीफ खुद किंग कोहली ने की थी. किंग कोहली ने स्टोरी लगाई थी और साथ ही उनकी फोटो भी लगाई थी. अब राजस्थान पॉइंट टेबल के हिसाब से नंबर तीन पर आ गई है.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल में एक बार फिर दिखा जबरदस्त गुस्सा, पथिराना को इस बात की पड़ी डांट

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, कोलकाता नाईट राइडर्स, यशस्वी जायसवाल, राजस्थान रॉयल्स,