IPL 2023 के फाइनल मैच में फैंस ने रच दिया एक नया इतिहास, इतने करोड़ लोगो ने देखा एक साथ देखा FINAL मुकाबला

By Sameeksha dixit On May 30th, 2023
IPL 2023

IPL 2023: आईपीएल का 16वां सीजन बहुत ही शानदार रहा. इस सीजन कई रिकॉर्ड बने और टूटे. कई खिलाड़ियों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया. वही आईपीएल के इतिहास में ये फाइनल हमेशा यद् रखा जाएगा. मौसम ने भी इस मैच में अपना कहर दिखाया है. बारिश की वजह से 29 मई को भी काफी देर तक मैच रुका रहा. आइए आपको बताते हैं की इस बार कितने दर्शकों ने मैच्घ्ह देखा.

IPL 2023 का फाइनल फैंस की वजह से बना और भी ख़ास

बता दें की, आईपीएल का ये फाइनल मैच और भी ज्यादा खास बन गया है. कई मायनो में इस सीजन में चीज़े अलग हुई हैं. जानकारी के लिए बता दें की, आईपीएल का फाइनल मैच (IPL 2023) चेन्नई और गुजरात के बीच अहमदाबाद में खेला गया. पहले तो मैच 28 मई रविवार को होना था.

बाद में आईपीएल केफाइनल की डेट बदल दी गई थी. डेट बदलने का कारण था ख़राब मौसम. मैच के पहले धुआंधार पानी बरसा है. बता दें की, इस फाइनल को करोड़ो लोगो ने देखा है. आईपीएल का फाइनल देखने वाले करीब 3.2 करोड़ व्यूअर थे.

2.5 करोड़ लोगों ने मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मैच देखा था

वैसे तो इसके पहले कभी भी 3 करोड़ से ज्यादा लोगो ने मैच नहीं देखा.ये मैच कई मायनो में अहम इसलिए है क्योंकि चेन्नई के कप्तान धोनी का ये लास्ट आईपीएल भी हो सकता है. हालाँकि, उन्होंने अभी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

सोशल मीडिया पर ये खबरें तेज़ी से फ़ैल रही थी की धोनी इस साल संन्यास ले लेंगे और करोड़ो फैंस का दिल टूट जाएगा. धोनी का इस सीजन (IPL 2023) काफी अच्छा परफॉरमेंस रहा है. उनकी कप्तानी का भी अहम योगदान देखने को मिला है.

 

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2023 में ये 2 टीमें हैं ट्रॉफी अपने नाम करने की प्रबल दावेदार, सामने वाली टीम इनसे खाती है खौफ

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, आईपीएल फाइनल, एमएस धोनी,