IPL में PRIZE MONEY के लिए नहीं खेलती हैं फ्रेंचाइजी, प्लेऑफ में बिना पहुंचे भी कर लेते हैं करोड़ो की कमाई…मगर 20% BCCI को देना जरूरी

By Sameeksha dixit On June 2nd, 2023
IPL 2023

IPL 2023: आईपीएल का 16वां सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता है. चार टीमों को छोड़कर कोई टीम आईपीएल के प्लेऑफ तक नहीं पहुंची है. लेकिन प्लेऑफ में ना जाने के बावजूद भी ये टीमें करोड़ो कमा रही है. जो टीम इस सीजन आईपीएल में पहुंची थी वो थी चेन्नई, गुजरात, मुंबई और लखनऊ. लेकिन फाइनल तक सिर्फ चेन्नई और गुजरात ही पहुँच पाई थी. उसमें भी चेन्नई ने ये शानदार मुकाबला अपने नाम कर लिया है.

IPL 2023 में चेन्नई के अलावा ये टीमें ऐसे हुईं मालामाल

बता दें की, आईपीएल का 16 वां बेहद ही शानदार था. पूरा सीजन बहुत ही धमाकेदार बीता है. वैसे तो इस सीजन (IPL 2023) जीतने वाली टीम को 20 करोड़ की मोटी रकम मिली है.  IPL प्लेऑफ में पहुंचने वाली 3 टीमों को भी कैश प्राइज मिला है. जिसके बाद से ये टीम भी मालामाल हो गई हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, जो टीम प्लेऑफ में नहीं पहुँच पाई वो भी खली हाँथ नहीं है. बहुत लोग जानना चाहते हैं की आईपीएल में कमाई कहां से होती है. आखिर इतना पैसा आता कैसे है. क्या सिर्फ टिकेट बेचकर पैसा कमाया है.

इस तरह से आईपीएल में होती है कमाई

वैसे तो आईपीएल मको सबसे महंगे टूर्नामेंट में से एक कहा जाता है. IPL में कमाई का सबसे बड़ा जरिया मीडिया और ब्रॉडकास्ट होता है. (IPL 2023) की फ्रेंचाइजी अपने मीडिया राइट ब्रॉडकास्ट राइट्स को बेच करके सबसे ज्यादा पैसा कमा लेती हैं.

आईपीएल का महत्त्व सिर्फ भारत में नहीं बल्कि अन्य देशों में भी है. बस पाकिस्तान की क्रिकेट टीम आईपीएल में शामिल नहीं होती है. बाकि सभी टीमों के प्लेयर आईपीएल का ये शानदार टूर्नामेंट खेलते हैं. इस बार चेन्नई ने ये ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: सिर्फ MS Dhoni ही नहीं ये दो खिलाड़ी भी ले सकते हैं आईपीएल से संन्यास, बूढे हो रही सीएसके के ये 3 शेर

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023,