IPL 2023: मुनाफ पटेल ने DRS पर उठाया बड़ा सवाल, रोहित शर्मा के विकेट को लेकर हुआ बवाल, जानिए क्या कहता है नियम

By Sameeksha dixit On May 10th, 2023
IPL 2023

IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 54वां मैच मुंबई इंडियंस और बैंगलोर के बीच खेला गया. ये मुकाबला बहुत ही शानदार रहा था. वैसे तो मुंबई आईपीएल में अब टॉप 4 में शिरकत कर चुकी है. लेकिन RCB अभी भी MI से नीचे है. इस आईपीएल में भी बेंगलुरु के फैंस की उम्मीद टूटती हुई नज़र. वैसे इसी मुकाबले में मुनाफ पटेल ने DRS को लेकर बड़ा सवाल उठाया है.

IPL 2023 के इस मुकाबले में डीआरएस नियम को लेकर उठे सवाल, जानिए पूरा मामला

बता दें की, आईपीएल 2023 (IPL 2023) कई चीज़े दिलचस्प हो रही है. वैसे तो RCB और MI के इस मुकाबले में काफी चीज़े ऐसी हुई जो सोशल मीडिया पर छाई रही. बता दें की, इस मुकाबले में मुंबई की ओर से सर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने केवल 35 गेंद पर 83 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल रहे.

इसके अलावा नेहाल बढेरा (Nehal Wadhera) ने 34 गेंद पर 52 रन की नाबाद पारी खेली. मुंबई वैसे तो ये मुकाबला जीत गई थी. इसी के साथ बता दें की, मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान पांचवे ओवर में रोहित शर्मा ने वानिंदु हसरंगा की गेंद को आगे निकलकर खेलने का प्रयास किया.

पैड पर लगी गेंद, अंपायर ने नहीं दिया आउट

मिली जानकारी के मुताबिक, आईपीएल (IPL 2023) के इस मुकाबले में गेंद रोहित शर्मा के पैड पर लगी थी लेकिन उसके बावजूद भी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था. RCB ने डीआरएस का कॉल लिया और कप्तान रोहित शर्मा को आउट करार दे दिया.

अब रोहित के इस आउट पर मुनाफ पटेल ने सवाल उठाए हैं. बता दें की, पटेल ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए कहा है की,

“हैलो डीआरआस, ये थोड़ा ज्यादा नहीं हो गया? ये lbw आउट कैसे हो सकता है? लगता है अब डीआरएस भी बंद होना चाहिए. अनलकी रोहित शर्मा. क्या बोलती पब्लिक, ये आउट है या नहीं?”

 

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा- विराट कोहली के अलावा इन 3 खिलाड़ियों के कप्तानी में भी खेल चुके हैं महेंद्र सिंह धोनी

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, कप्तान रोहित शर्मा, डीआरएस, मुनाफ पटेल,