IPL 2023 Retention: आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी लिस्ट का किया ऐलान, उमरान-राहुल त्रिपाठी पर जताया भरोसा

By Akash Ranjan On November 15th, 2022
आईपीएल 2023

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के रिटेंशन की समय सीमा (IPL 2023 Retention Deadline) 15 नवंबर यानी आज शाम 5 बजे तक खत्म हो चुकी है। इसके बाद से ही सभी टीमें अपनी-अपनी लिस्ट जारी करने लगी। आईपीएल के 16वें सीजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वहीं आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा।

नीलामी से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने सभी फ्रेंचाइजी से मंगलवार तक रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा था। ऐसे इस लेख के द्वारा में आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बारे में जानते है कि इस टीम में किस खिलाड़ी को रखा और किसे रिलीज़ का दिया गया।

यह भी पढ़ें : IPL 2023 में चमकने के लिए तैयार हुई सनराइजर्स हैदराबाद, टॉम मूडी को रिप्लेस कर ब्रायन लारा बनें नए हेड कोच

आईपीएल 2023: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) इन दिनों आईपीएल के मुश्किल दौर से गुजर रहा है।

सनराइजर्स रिटेन किए गए खिलाड़ी – अब्दुल समद, एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।

सनराइजर्स रिलीज किए गए खिलाड़ी: केन विलियमसन, निकोलस पूरन, जगदीश सुचित, प्रियम गर्ग, रविकुमार समर्थ, रोमारियो शेफर्ड, सौरभ दुबे, सीन एबॉट, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, सुशांत मिश्रा, विष्णु विनोद।

आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा

आईपीएल टीमों ने जिन खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, वो फिर से ऑक्शन में शामिल होंगे। इस साल के आईपीएल से पहले मिनी ऑक्शन होने जा रहा है, जिसके लिए दुनियाभर के खिलाड़ी अपना अपना नाम देते हैं। बीसीसीआई पहले ही बता चुका है कि इस बार का मेगा ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा।

ये भी आईपीएल का एक बड़ा और मेगा इवेंट होता है। हालांकि इससे पहले दुनियाभर के जो खिलाड़ी आईपीएल खेलना चाहते हैं, वे इस पर नजर बनाए हुए हैं कि उनकी टीम उन्हें रिटेन कर रही है या नहीं। पता ये भी चला है कि कुछ टीमों ने रिलीज और रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को अपने स्तर से बता भी दिया है। जिसकी लिस्ट अब सामने आ चुकी है।

Tags: आईपीएल 2023, सनराइजर्स हैदराबाद,