IPL 2023 Play Off: अब ये चार टीमें आपस में भिड़ने को हैं तैयार, जानिए कब और कहां खेले जायेंगे मुकाबले

By Sameeksha dixit On May 22nd, 2023
IPL 2023 Play Off

IPL 2023 Play Off: आईपीएल 2023 का ये शानदार सीजन फाइनल की ओर बढ़ रहा है. आईपीएल में अब चार टीमें फाइनल हो चुकी हैं जो प्लेऑफ में पहुँच गई है. प्लेऑफ में पहुँचने के बाद इन टीमों के फैंस ने जश्न भी मनाया. बीता मैच गुजरात और बेंगलुरु के बीच हुआ. इस मैच में बेंगलुरु को करारी हार मिली और इसी के साथ वो प्लेऑफ से बाहर हो गई. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो चार टीम जिन्होंने आईपीएल प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है.

IPL 2023 Play Off में बेंगलुरु के हारते ही इस टीम को हुआ फायदा, प्लेऑफ में बनाई जगह

आईपीएल 2023 के इस सीजन में प्लेऑफ में पहुँचने वाली सबसे पहली टीम गुजरात थी. गुजरात ने बीते सीजन भी ट्राफी अपने नाम की थी अब ऐसे इस साल भी गुजरात के फैंस कयास लगा रहे हैं की गुजरात फिर से ये सीजन जीत सकती है. बता दें की, अब उन चार टीमों के नाम सामने आ चुके हैं जिन्होंने प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है.

बता दें की, चेन्नई,गुजरात,लखनऊ और मुंबई प्लेऑफ में पहुँच गई. बेंगलुरु की गुजरात के हांथों हुई हार मुंबई को फायदा दे गई है. बताया जा रहा है की, अब बेंगलुरु ने इस सीजन को भी टाटा बाय कर दिया है.

पहला मैच इस टीम के बीच होने वाला है

प्लेऑफ (IPL 2023 Play Off) के मैच का इंतज़ार सभी बेसब्री से हो रहा है. बता दें की, अब ऐसा कहा जा रहा है पहला मैच गुजरात और चेन्नई के बीच हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो किसी एक टीम के फैंस को निराश होना पड़ेगा.

अगर आईपीएल (IPL 2023 Play Off) फॉर्मेट को देखे तो, प्लेऑफ के फॉर्मेट में पहले क्वालीफायर में प्वाइंट्स टेबल पर नंबर-1 और नंबर-2 पर रहने वाला टीमें खेलती हैं. ऐसे में अगर पॉइंट टेबल पर नज़र डाली जाए तो गुजरात नंबर वन पर थी और चेन्नई नंबर दो पर.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2023 में इस भारतीय ने खेला अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला, अब लेने जा रहा टूर्नामेंट से संन्यास

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, आईपीएल प्लेऑफ, एम एस धोनी,