IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में तैयार हो गए हैं ये 2 खिलाड़ी, माही के संन्यास के बाद करेंगे CSK की कप्तानी

By Sameeksha dixit On June 1st, 2023
IPL 2023

IPL 2023: आईपीएल 2023 का 16वां सीजन बहुत ही शानदार रहा है. इस सीजन में लड़ाई-झगड़ा, प्यार-मोहब्बत बहुत कुछ देखने को मिला है. इस के साथ बता दें की, इस आईपीएल में धोनी ने शानदार प्रदर्शन किया है साथ ही उनकी टीम चेन्नई भी पूरे सीजन भर सुर्ख़ियों में छाई रही और पॉइंट टेबल में टॉप 4 में बनी हुई है. एक तरफ चेन्नई के फैंस के चेहरों पर खुशी थी वहीं दूसरी तरफ धोनी के संन्यास का दुःख भी है.

IPL 2023 धोनी का हो सकता है आखिरी आईपीएल

अहमदाबाद में खेले जा रहे इस फ़ाइनल मैच में टॉस जीत कर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. बता दें की, आईपीएल 2023 के 16 वें सीजन में गुजरात के पावरप्ले में शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने ज़ोरदार बल्लेबाज़ी की और बिना कोई नुकसान 62 रन जोड़ दिए थे.

आईपीएल (IPL 2023) का ये सीजन बहुत ही कमाल का रहा है. गिल से सभी को फाइनल में बहुत उम्मीदें थीं लेकिन उन्होंने उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. बता दें की, गिल ने 20 गेंदों पर सात चौके की मदद से 39 रन का योगदान दिया है. अब इस सीजन धोनी के संन्यास की खूब चर्चा हुई है.

धोनी के हो सकते हैं उत्तराधिकारी

बता दें की, वैसे तो कैप्टन धोनी का कोई जोड़ नहीं है. धोनी अपने आप में एक लौते ऐसे स्टार हैं जिनको हर कोई पूजता है. चाहे क्रिकेटर हो या सिंगर हर कोई धोनी की इज्जत करता है. उनके संन्यास का डर उनके फैंस को खाए जा रहा है.

बता दें की, अब अगर आने वाले आईपीएल (IPL 2023) में धोनी नहीं खेले तो चेन्नई बहुत ही अकेली हो जाएगी. धोनी के उत्तराधिकारी रविंद्र जडेजा हो सकते हैं. उन्होंने बीते सीजन कप्तानी भी की थी. इसी के साथ ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स का अगला कप्तान बनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: IPL 2023: सिर्फ MS Dhoni ही नहीं ये दो खिलाड़ी भी ले सकते हैं आईपीएल से संन्यास, बूढे हो रही सीएसके के ये 3 शेर

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, आईपीएल फाइनल, गुजरात टाइटन्स, चेन्नई सुपर किंंग्स,