IPL 2023: ICU में भर्ती पिता, खुद इतने महीने रहे क्रिकेट दे दूर, फिर भी किया शानदार प्रदर्शन, जानिए कौन है ये खिलाड़ी

By Sameeksha dixit On May 17th, 2023
IPL 2023

IPL 2023: आईपीएल का 63 वां मुकाबला लखनऊ  सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ ने शानदार जीत हासिल की है. इस शानदार जीत के बाद लखनऊ की वाहवाही हर जगह हो रही है. इस जीत के साथ ही लखनऊ ने प्लेऑफ की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं. उसके 13 मैच में 15 अंक हो गए हैं. अब इस मुकाबले में एक खिलाड़ी ऐसा है जो काफी वक़्त से मैदान से दूर रहे है. फिर भी उसने शानदार प्रदर्शन किया है.

IPL 2023 इस खिलाड़ी ने किया कमाल, अब हो रही तारीफ

बता दें की,  इस बार आईपीएल (IPL 2023) में बहुत कुछ अलग देखने को मिला है. चाहे विराट और गंभीर की लड़ाई हो या फिर खिलाड़ियों का प्रदर्शन हो. इसी बीच अब एक ऐसा खिलाड़ी जिसके पिता ICU में थे उसके बावजूद भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है.

वैसे तो ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि मोहसिन खान हैं. मुंबई के खिलाफ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने टीम को जीत दिलाई. मोहसिन ने खुलासा किया कि उनके पिता हाल में 10 दिन तक आईसीयू में भर्ती थे. अब आईपीएल (IPL 2023) के इस सीजन में लखनऊ का प्लेऑफ में लगभग जाना तय है.

इस खिलाड़ी की ही बदौलत लखनऊ ने किया था शानदार प्रदर्शन

मोहसिन खान का प्रदर्शन अपने टीम के लिए बहुत ही शानदार था. काफी वक़्त से मोहसिन आईपीएल में चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पा रहे थे. लेकिन अब जब वो खेले हैं तो उन्होंने टीम को जीत दिलाई है.

इसी के साथ बता दें की, मोहसिन ने मैच के बाद कहा है की,

“मुश्किल वक़्त रहा क्योंकि मैं चोटिल था, एक साल बाद खेल रहा हूं. मेरे पिता कल ही आईसीयू से बाहर आए हैं और वह पिछले 10 दिनों से अस्पताल में थे और मैंने उनके लिए ही यह किया है. वो देख रहे होंगे. मैं टीम और स्पोर्ट स्टाफ, गौतम (गंभीर) सर, विजय (दहिया) सर का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस मैच में खिलाया. हालांकि मैंने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था.”

 

ये भी पढ़ें: Faf du Plessis ने आईपीएल में किया ऐसा कमाल, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के इस खास क्लब में हुए शामिल

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, मुंबई इंडियस, मोहसिन खान, लखनऊ सुपर जाइंट्स,