आईपीएल 2023 जीतने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स को करना होगा ये फैसला, ये खिलाड़ी अकेले बना देगा चैंपियन

By Adeeba Siddiqui On November 26th, 2022
आईपीएल 2023

आईपीएल 2023 को लेकर तैयारियां जोरों पर है. सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन रीलीज खिलाड़ियों की सूची बीसीसीआई को सौंप दी है, वहीं बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों के नाम की घोषणा भी कर दी है. आईपीएल 2022 से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया है , जिसे देख कर लगता है की टीम मिनी ऑक्शन में अच्छा सौदा करती दिखेगी.

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम करेगी बड़ा सौदा

आईपीएल 2023 से पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने कई खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसमें कई बड़े और धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं. इस सूची में अंकित राजपूत, मनीष पांडे और एंड्रयू टाय शामिल हैं. इनके साथ ही ऑलराउंडर जेसन होल्डर और तेज गेंदबाज दुस्मंथ चमिरा भी रिलीज खिलाड़ी की सूची का हिस्सा हैं. इन खिलाड़ियों को रीलीज करने के बाद आईपीएल 2023 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के पास पर्स में अच्छी खासी रकम मौजूद है.

लखनऊ के पास 23.35 करोड़ की धनराशि बची है. आपको बता दें की कोई भी आईपीएल फ्रेंचाइजी अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा 7 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है. तो ऐसे में लखनऊ की टीम में अभी भी 4 विदेशी खिलाड़ियों की जगह मौजूद है, जिसे देखते हुए ऐसा लगता है की टीम बेन स्टोक्स को अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है.

मिनी ऑक्शन में लग सकती है बेन स्टोक्स पर बोली

इंग्लैंड के घातक ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने 1 साल के बाद अब आईपीएल 2023 फिर एक बार आईपीएल में खेलने के लिए अपना नाम दिया है. साल 2019 में इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप और 2022 में टी20 चैंपियन बनने में अपना अहम योगदान देने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आईपीएल 2023 में महंगे बिकने वाले हैं इस बात को लेकर चर्चा गर्म है.

बेन स्टोक्स ने इस साल बेहद दमदार अंदाज में वापसी की है और बीते समय से चल रहे अपने शानदार फॉर्म से हर किसी को प्रभावित किया है, ऐसे में हर एक फ्रेंचाइजी उनको अपने साथ जोड़ना चाहेगी और इसके लिए उनपर जम कर बोली लगाएगी.

लखनऊ द्वारा रिलीज खिलाड़ी: एंड्रयू टाय, अंकित राजपूत, दुष्मंथा चमीरा, एविन लुईस, जेसन होल्डर, मनीष पांडे, शाहबाज नदीम.

पर्स में बाकी राशि: 23.35 करोड़

विदेशी स्लॉट बाकी: 4

लखनऊ द्वारा रिटेन खिलाड़ी: केएल राहुल (कप्तान), आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, कुणाल पांड्या, अवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई.

Tags: आईपीएल 2023, बेन स्टोक्स, लखनऊ सुपर जायंट्स,