IPL 2023: गुजरात टाइटंस की टीम को लगा बड़ा झटका, मैचविनर गेंदबाज़ हुआ चोटिल, अब ट्रॉफी जीत पाना हुआ मुश्किल

By Sameeksha dixit On May 16th, 2023
IPL 2023

IPL 2023: आईपीएल का 16 वां सीजन धीरे-धीरे अपने फाइनल की और बढ़ रहा है. आईपीएल का ये शानदार सीजन काफी अच्छा रहा है. इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ से बाहर हो गई है. ऐसे में अब टीमों के अन्दर डर है की अब कौन सी अगली टीम होगी जो प्लेऑफ से बाहर होने वाली है. वैसे बता दें की, सोमवार को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया. इसमें एक अहम खिलाड़ी चोटिल हो गया.

IPL 2023 में गुजरात गुज़र रही बुरे वक़्त से, ये गेंदबाज़ था अहम

बता दें की, आईपीएल (IPL 2023) में गुजरात और हैदराबाद के बीच शानदार मैच खेला गया. वैसे  इस मैच में गुजरात टाइटंस ने शानदार जीत दर्ज की और प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस मैच में गुजरात का बढ़िया प्रदर्शन था. इसी के साथ गुजरात शुरुवात से ही नंबर वन पर काबिज़ है.

बीते आईपीएल (IPL 2023) में गुजरात ने जीत का ताज अपने सर सजाया था. इस बार भी ऐसी उम्मीद की जा रही है की गुजरात ही जीतेगी. इसकी भविष्यवाणी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री ने भी की थी. उन्होंने कहा था की, चेन्नई नही बल्कि गुजरात के जीतने के चांस ज्यादा हैं.

आईपीएल के इस मुकाबले में इस खिलाड़ी के चोटिल होने से गुजरात को लगा तगड़ा झटका

मिली जानकारी के मुताबिक, इस मैच में जो खिलाड़ी चोटिल हुआ है उसका नाम है नूर अहमद. दरअसल टीम के धाकड़ गेंदबाज़ नूर अहमद बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं. उनके चोटिल होने से गुजरात को धक्का लगा है.

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी के दौरान 16वें ओवर में नूर अहमद हेनरिक क्लासेन को गेंदबाजी कर रहे थे. जब नूर ने गेंद को ऑफ स्टंप पर फेंका, और हेनरी ने उसे खेल दिया. जिसके बाद नूर ने खुद का बचाव करना चाहा और इसके लिए उन्होंने छलांग लगाई. ज्सिके बाद गेंद उनके टखने पर लग गई.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: गुजरात टाइटंस की मिस्ट्री गर्ल की टोंड बॉडी देख बढ़ा तापमान, जाने इनका फिटनेस का क्या है सीक्रेट्स

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, गुजरात टाइटन्स, हार्दिक पांड्या,