IPL 2023, GT vs CSK: FINAL में बारिश का रहेगा साया, रद्द हुआ मुकाबला तो कौन सी टीम बनेगी विनर? इस नियम से होगा फैसला बिना खेले 20 करोड़ जीतेगी ये टीम

By Sameeksha dixit On May 27th, 2023
IPL 2023 Final

IPL 2023 Final: आईपीएल का फाइनल 28 मई को खेला जाएगा. ये फाइनल मैच अहमदाबाद में होगा. इन दिनों अगर मौसम की बात की जाए तो कई राज्यों में धुआं-धार बारिश हुई है. बारिश की वजह से अब ऐसी आशंका जताई जा रही है की, आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान बारिश हो सकती है. अगर बारिश होती है तो मैच रद्द होने की पूरी संभावना है. आइए आपको बताते हैं की अगर ऐसा होता है तो कौन मैच जीतेगा.

IPL 2023 Final में इस टीम मिलेगा मौका, जानिए क्या-क्या हो सकता है

आईपीएल के फाइनल (IPL 2023 Final) का इंतजार सभी को बेसब्री से है. फाइनल 28 मई को खेला जाएगा. बता दें की, फाइनल में चेन्नई ने पहले ही जगह बना ली थी. लेकिन बाद में गुजरात भी पहुँच गई. जैसे की पिछले सीजन में गुजरात ने शानदार जीत हासिल की थी अब क्या इस बार भी ऐसा हो पाएगा ये हर कोई जानना चाहता है.

बता दें की, आईपीएल के इस मुकाबले से पहले थोड़ी बूंदाबांदी हुई थी. वैसे जब कभी भी ऐसा मौसम होता है तो बीसीसीआई रिजर्व डे का इंतजाम करती है. लेकिन इस आईपीएल के फाइनल में बीसीसीआई ने कोई रिजर्व डे नहीं रखा है.

पांच ओवर का खेला जाएगा मैच

मिली जानकारी के मुताबिक, अगर बारिश हुई तो आईपीएल का फाइनल (IPL 2023 Final) 20 ओवर से समिट के पांच ओवर का रह जाएगा. अगर पांच ओवर भी संभव नही हुआ तो एक-एक ओवर का मैच खेला जाएगा.

कहा जाता है की, अगर मैच खेलना संभव ही नहीं हुआ तो उस टीम को विजेता माना जाता है जिसके पास सबसे ज्यादा पॉइंट होते हैं. वैसे अगर पॉइंट को देखा जाए तो  गुजरात टाइटंस के पास सबसे अधिक अंक हैं और वह चैंपियन बन सकते हैं.

 

ये  भी पढ़ें: IPL 2023: Ishan Kishan ने आईपीएल में रच दिया एक नया इतिहास, रोहित-सचिन के खास क्लब में हो गए शामिल

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, आईपीएल फाइनल, गुजरात टाइटन्स, चेन्नई सुपर किंंग्स,
Exit mobile version