IPL 2023 Final में दीपक चाहर की इस हरकत से फूटा महेंद्र सिंह धोनी का गुस्सा, बर्बाद किया जीत का सारा प्लान

By Sameeksha dixit On May 29th, 2023
IPL 2023 Final

IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 का फाइनल 29 मई को खेला गया. आईपीएल का ये फाइनल बहुत ही शानदार था. बता दें की, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की रिकॉर्ड 10वीं बार इंडियन प्रीमिर लीग (आईपीएल) 2023 के फाइनल में पहुंच गई है. सीएसके आईपीएल इतिहास में 10वीं बार फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है.

IPL 2023 Final के इस मैच में धोनी के पालन पर दीपक चाहर ने फेरा पानी

आईपीएल (IPL 2023 Final) के फाइनल का इंतजार सभी को था. बता दें की, इस फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी ने गुजरात टाइटंस के सबसे खास बल्लेबाज शुभमन गिल को आउट करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. चाहर ने ही पहला ओवर डाला.

गिल से गुजरात को सभी को बहुत उम्मीदें थी. लेकिन उन्होंने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. वैसे तो गिल 3 रन पर ही आउट हो जाते. लेकिन चाहर की एक बड़ी गलती की वजह से गिल थोडा ज्यादा खेल गए. कप्तान धोनी ने खुद गिल को आउट का ज़िम्मा उठाया था.

दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे ने की थी गेंदबाजी

बता दें की, दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे की गेंदबाज़ी कमाल की थी लेकिन गिल का कैच दीपक चाहर ने छोड़ दिया था. वैसे तो, जैसे ही बॉल चाहर के पास गई उन्होंने इसे कैच करने की कोशिश की, लेकिन बॉल दोनों हाथों से छिटक कर जमीन में गिर गई.

वैसे तो, दीपक चाहर आईपीएल (IPL 2023 Final) में इस वक्त सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले भारतीय पेसर हैं. चाहर को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में सीएसके ने 14 करोड़ में खरीदा था.  गुजरात ने फर्स्ट इनिंग में बल्लेबाजी की और गुजरात ने चेन्नई को 215 का टारगेट दिया था.

 

ये भी पढ़ें: IPL Final 2023, CSK vs GT: फाइनल में Shubman Gill का होगा MS Dhoni से मुकाबला, जीत चुके हैं 4 आईपीएल ट्रॉफी

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, एमएस धोनी, चेन्नई सुपर किंंग्स, दीपक चाहर,