IPL 2023 Final: बारिश की वजह से आज नहीं खेला गया मुकाबला, गुजरात नहीं बनेगी बिना खेले विनर, BCCI ने बताया अब किस दिन खेला जायेगा मैच

By Sameeksha dixit On May 28th, 2023
IPL 2023 Final

IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हो रहा है. मुकाबला शुरु होने से पहले ही यहां जमकर बारिश हो रही है. बारिश की चेतावनी पहले से ही दी गई थी. लेकिन आज का मौसम ज्यादा ख़राब हो गया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था की, अगर मैच रद्द होता है तो ताज गुजरात के सर सज जाएगा. लेकिन अब BCCI ने अपना फैसला सुना दिया है.

IPL 2023 Final के मैच को लेकर BCCI ने किया बड़ा एलान

आईपीएल (IPL 2023 Final) का फाइनल 28 मई रविवार के दिन खेला जाना था. लेकिन भारी बारिश के चलते मैच अब रद्द होने के कगार पर है. बताया जा रहा है की, अब BCCI ने मैच को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब बताया जा रहा है की मैच के रिज़र्व डे का एलान कर दिया गया है.

बता दें की, अंत में बताया गया कि 28 मई को मैच नहीं होने पर 29 मई को यह मुकाबला होगा. बीसीसीआई ने अपनी मीडिया रिलीज में रिजर्व डे लेकर कोई जानकारी नहीं दी थी. बीसीसीआई की तरफ से कहा गया कि प्लेऑफ मुकाबलों के लिए रिजर्व डे रखा जा सकता है.

अब गुजरात फ्री में नहीं ले जा सकता ट्रॉफी

वैसे तो कहा जा रहा था की, गुजरात को फ्री में ट्रॉफी मिल जाएगी. सीजन की शुरुवात से गुजरात का बेहतर प्रदर्शन था. जिसके चलते उसके अच्छे पॉइंट थे. गुजरात शुरुवात से ही नंबर वन पर डटी हुई थी. आईपीएल फाइनल (IPL 2023 Final) से पहले अहमदाबाद में बारिश के आसार बने तो रिजर्व डे के बारे में सभी ने खोजबीन शुरू की थी. BCCI के एलान के बाद चेन्नई के अब जीत के आसार भी नज़र आ रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: क्या कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लेने जा रहे आईपीएल से भी संन्यास ?, माही ने दिया ये बड़ा हिंट

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, आईपीएल फाइनल, गुजरात टाइटन्स, चेन्नई सुपर किंंग्स,