IPL 2023: कप्तान शिखर धवन अब विराट और वॉर्नर के इस बेहद खास क्लब में हो गए शामिल, रच दिया एक नया इतिहास

By Sameeksha dixit On May 9th, 2023
IPL 2023

IPL 2023: आईपीएल में मैच दिन पर दिन दिलचस्प होते जा रहे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में पंजाब किंग्स को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन शिखर धवन के बल्ले ने जो आग उगली वो अभी तक बुझी नहीं है. आईपीएल (IPL 2023) में धवन ने KKR के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. धवन ने शुरुवात से ही गेंदबाजों के छक्के छुड़ाना शुरू कर दिया था.

IPL 2023 में KKR के खिलाफ खेले गए मैच शिखर के बल्ले ने उगली आग

वैसे तो कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शानदार मैच खेला गया. इस मैच में बहुत कुछ हुआ. वैसे पंजाब किंग्स पॉइंट टेबल के हिसाब से कोलकाता से पीछे चल रही है. लेकिन शिखर धवन ने इतिहास रच दिया है. बता दें की, पंजाब किंग्स के स्टार प्लेयर धवन ने 57 रनों की पारी खेली. ये उनका इस टूर्नामेंट का 50वां अर्धशतक था.

अपने इस अर्धशतक के साथ धवन अब विराट कोहली और डेविड वार्नर के क्लब में शामिल हो चुके हैं. बता दें की, धवन इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. धवन ने इस आईपीएल में 6593 रन बनाए हैं.

IPL में सबसे ज्यादा अर्धशतक इस खिलाड़ी ने मारे हैं

मिली जानकारी के मुताबिक, आईपीएल (IPL 2023) में सबसे ज्यादा अर्धशतक मारने वाले खिलाड़ी में नंबर दो पर किंग कोहली हैं. लेकिन नंबर वन पर भारत में भी लाखों लोगो का प्यार पाने वाले डेविड वॉर्नर हैं. अभी वीराय कोहले ने 50 अर्धशतक जड़े हैं.

तो वही अगर वॉर्नर की बात करे तो उन्होंने 59 अर्धशतक मारे हैं. बता दें की, ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स ने ये मैच कोलकाता के हांथों गवा दिया था.

 

ये भी पढ़ें: आर माधवन की पत्नी हैं बला की खूबसूरत, फिल्मों और फोटोज के कारण चर्चा में रहते हैं एक्टर

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, क्रिकेटर विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, पंजाब किंग्स, शिखर धवन,