IPL 2023 में इस बड़ी गलती के कारण दिल्ली कैपिटल्स हुई रेस से बाहर, सामने आया बड़ा अपडेट, कोच ने कर दिया खुलासा

By Sameeksha dixit On May 15th, 2023
IPL 2023

IPL 2023: आईपीएल 2023 का मुकाबला अपने फाइनल की ओर बढ़ रहा है. बता दें की, हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और पंजाब किंग्स के बीच शानदार मैच खेला गया था. जिसमें दिल्ली ये मैच हार गई थी और पंजाब ने शानदार जीत हासिल की थी. इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली प्लेऑफ से बाहर हो गई है. अब दिल्ली ने बाहर होने के बाद ऐसी हरकत की है जिसको सुनकर फैंस चौंक गए हैं.

IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स हुई बाहर, जानिए कैसे रहे समीकरण

आईपीएल (IPL 2023) का ये सीजन कमाल का रहा है. इस सीजन में लड़ाई झगड़े भी हुए साथ ही क्रिकेटर का प्यार भी दिखा. बता दें की, दिल्ली इस सीजन में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई. टीम ने अब तक 12 मैचों में से 8 मैचों में हार का सामना किया है.

प्लेऑफ से दिल्ली बाहर हो गई. इसी के साथ अब सनराइजर्स हैदराबाद का सफर भी लगभग खत्म माना जा रहा है. बताया जा रहा है की अब दिल्ली के गेंदबाज़ कोच ने कुछ खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा है की,

 “इतनी अच्छी शुरूआत के बाद बल्लेबाजों का जिस तरह से प्रदर्शन रहा, वह अस्वीकार्य है. कोई भी खिलाड़ी पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाने में नाकाम रहा. पूरे टूर्नामेंट में कुछ मैचों को छोड़कर बल्लेबाजों ने निराश किया.”

पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने की प्रभसिमरन सिंह की तारीफ

मिली जानकारी के मुताबिक, अब जब दिल्ली इस सीजन (IPL 2023) में बाहर हो गई है तो दिल्ली के फैन्स को काफी बुरा झटका लगा है. लेकिन पंजाब अभी भी ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है. पंजाब के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने कहा है की,

 “उसकी (प्रभसिमरन सिंह) प्रतिभा की वजह से पहले मैच से ही हमने उसका साथ दिया और अब मैच दर मैच उसके खेल में परिपक्वता आ रही है लेकिन यह महज एक शुरूआत है.”

 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 के बीच Glenn Maxwell को मिली बड़ी गुडन्यूज, सुनकर खुश होंगे फैंस

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स,