आईपीएल 2023 में CSK के लिए मैच विनर हो सकता है ये खिलाड़ी, महेंद्र सिंह धोनी को मिल गया सबसे बड़ा मैचविनर

By Adeeba Siddiqui On December 12th, 2022
आईपीएल 2023

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में अब महज कुछ दिनों की दूरी है. कयास लगाए जा रहे हैं की भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल फ्रेंचाइजी सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब अपने आईपीएल करियर का अंत करने वाले हैं और आईपीएल 2023 उनका आखिरी आईपीएल सीजन होने वाला है.

आईपीएल 2022 तो सीएसके के लिए कुछ खास नहीं बीता लेकिन अब आईपीएल 2023 के लिए सीएसके के टीम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है और इस साल टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. सीएसके की टीम ने एक ऐसा गेंदबाज शामिल है जो इस साल टीम के लिए बेहद किफायती साबित हो सकता है. चलिए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में.

ये खिलाड़ी मैच विनर बनकर करेगा वापसी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल फ्रेंचाइजी सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके करियर में उछाल आया है. आईपीएल 2022 में सीएसके द्वारा एक नेट गेंदबाज जिसका नाम मुकेश चौधरी है उन्हें मौका दिया गया था.

सीएसके ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में मुकेश चौधरी को बेहद कम धनराशि में खरीदा था. अब इस साल की लेकर कयास लगाए जा रहे हैं की मुकेश चौधरी टीम के लिए आईपीएल 2023 में मैच विनर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

आईपीएल 2023 में सीएसके का मैच विनर खिलाड़ी

आईपीएल फ्रेंचाइजी सीएसके ने आईपीएल 2022 में मुकेश चौधरी को अपने साथ जोड़ा था. मुकेश ने आईपीएल के इस सीजन में 13 मैच खेले थे जिनमें उन्होंने 16 विकेट अपने नाम किए थे. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 9.31 का रहा. ऐसा करते हुए आईपीएल 2022 में मुकेश सीएसके के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी रहे थे.

अब आईपीएल 2023 को लेकर भी इस बात की उम्मीद जताई जा रही है की मुकेश चौधरी सीएसके के लिए बेहद किफायती प्रदर्शन करते हुए मैच विनर खिलाड़ी के रूप में उभर कर सामने आ सकते हैं. और इसी के साथ मुकेश चौधरी एमएस धोनी के खास खिलाड़ियों में से एक बनने में भी सफल हो जाएंगे. सीएसके की टीम आईपीएल 2023 में अपनी पुरानी गलतियों को सुधारते हुए उतरना चाहेगी और खिताब अपने नाम करना चाहेगी.

Tags: आईपीएल 2023, मुकेश चौधरी, सीएसके,
Exit mobile version