IPL 2022: आकाश चोपड़ा ने 100 मीटर से लंबा छक्का मारने पर 8 रन दिए जाने की बात कही तो युजवेंद्र चहल ने दिया जवाब

By Shadab Ahmad On April 5th, 2022
आकाश चोपड़ा

सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (AAKASH CHOPRA) ने 100 मीटर से लंबा छक्का लगाए जाने पर 8 रन दिए जाने की बात कही है। इस पर राजस्थान रॉयल्स(RR) के बॉलर युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) ने रिएक्ट किया है। युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) का यह कमेंट खूब सुार्खियां बटोर रहा है। इसमें पूर्व क्रिकेटर समेत फैंस अपने-अपने मशवरे जाहिर कर रहे हैं।

फैंस को खूब पसंद आ रहा है युजवेंद्र चहल का रिएक्शन

दरअसल पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (AAKSH CHOPRA) और युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। आकाश चोपड़ा (AAKASH CHOPRA) अक्सर खिलाड़ियों को मशवरा देने और युजवेंद्र चहल मजेदार वीडियो अपने सोशल अकाउंट पर अपडेट करते रहते हैं। अभी हाल ही में पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (AAKASH COPRA) ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि 100 मीटर से ज्यादा लंबा छक्का मारने पर बैटिंग करने वाली टीम को 8 रन दिया जाना चाहिए’।

इनका यह पोस्ट पढ़कर उन्हीं के अदांज में युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) ने उन्हीं के अंदाज में रिएक्ट किया। यह रिएक्शन YUZVENDRA CHAHAL के फैन को खूब पसंद आ रहा है। इस रिएक्शन पर सुरेश रैना ने हंंसने का ईमोजी बनाकर शेयर किया है।

युजवेंद्र चहल ने लिखा कि तीन डॉट बॉल पर मिलना चाहिए विकेट

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (AAKASH CHOPRA) को जवाब देते हुए युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) ने लिखा कि यदि गेंदबाज तीन डॉट बॉल करे तो उसे एक विकेट दे देना चाहिए। युजवेंद्र चहल के इस कमेंट को फैंस ने खूब सराहा है। बाद में इसके जवाब में आकाश चोपड़ा ने लिखा कि

“एक स्पेल में तीन विकेट लेने पर गेंदबाज को एक अतिरिक्त ओवर फेंकने की अनुमति मिलनी चाहिए, साथ ही, कल्पना कीजिए कि कोई बैटर आपको 100 मीटर छक्का मारने की कोशिश कर रहा है (क्योंकि यह 8 है), अच्छा मौका है कि वह फंस जाए, जोखिम लेने पर गेंदबाज को विकेट के रूप में ईनाम मिल सकता है।”

बता दें कि युजवेंद्र चहल इस बार राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेल रहे हैं और अब तक पांच विकेट लेकर पर्पल कैप की प्रतिस्पर्धा में दूसरे नंबर पर हैं।

Tags: आकाश चोपड़ा, युजवेंद्र चहल, राजस्थान रॉयल्स, सुरेश रैना,