IPL 2022: इस वज़ह से रिद्धिमान साहा ने बीच में ही छोड़ दिया अपनी टीम का साथ, अब इस टीम के साथ करियर हुआ खत्म

By Akash Ranjan On May 27th, 2022
IPL 2022: इस वज़ह से रिद्धिमान साहा ने बीच में ही छोड़ दिया अपनी टीम का साथ, अब इस टीम के साथ करियर हुआ खत्म

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने बंगाल की तरफ से रणजी ट्रॉफी नॉक आउट मुकाबला (Ranji Trophy 2022) खेलने से मना कर दिया है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। साहा के इस फैसले से सब शॉक में है। आईपीएल ख़त्म होने के बाद ही रणजी ट्रॉफी नॉकआउट मुकाबले खेले जाने है। जिसके बाद अब रिद्धिमान साहा का बंगाल क्रिकेट टीम के साथ घरेलू करियर खत्म हो गया है।

रिद्धिमान साहा के फैसले पर CAB ने जारी किया बयान

रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने बंगाल की टीम से रणजी ट्रॉफी मैच में ना खेलने पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने एक बयान जारी कर सबको सूचित किया है। जिसमें बंगाल एसोसिएशन चाहता था कि वह बगाल की ओर रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लें। लेकिन, रिद्धिमान साहा ने साफ तौर से इनकार कर दिया है। उनके इस फैसले पर कैब अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने एक बयान में कहा,

” रणजी ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में टॉप रैंक पर रहने वाली बंगाल की टीम अब नॉकआउट स्टेज में है। इस महत्वपूर्ण स्टेज के लिए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन चाहता था कि ऋद्धिमान साहा बंगाल की टीम में रहे। मैंने यह बात रिद्धिमान को बताई और उनसे उनका फैसला बदलने का निवेदन किया। हालांकि, उन्होंने बताया कि वह रणजी नॉकआउट मुकाबले खेलने के लिए तैयार नहीं हैं।”

रिद्धिमान साहा ने बंगाल टीम का व्हाट्सऐप ग्रुप भी छोड़ा

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, रिद्धिमान साहा ने बंगाल क्रिकेट टीम का व्हाट्सऐप ग्रुप भी लेफ़्ट कर दिया है। ऐसे में बंगाल टीम के कोचिंग स्टाफ के एक सदस्य ने कहा कि,

“मैं साहा के फैसले पर कोई कमेंट नहीं करूंगा कि उन्होंने क्यों टीम से हटने का फैसला किया। लेकिन, अब तस्वीर साफ हो चुकी है। अब हम उस हिसाब से अपनी रणनीति तैयार कर सकते हैं।”

साहा इस वज़ह से है CAB से खफा

इस पूरे विवाद की शुरुआत, श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट की घरेलू सीरीज से साहा को बाहर किए जाने के बाद से हुई है। टीम इंडिया से बाहर होने के बाद साहा ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के मुकाबलों से भी अपना नाम वापस ले लिया था। इस फैसले के पीछे उन्होंने निजी वजहों का हवाला दिया था। इसके बाद सीएबी के संयुक्त सचिव देवब्रत दास ने सार्वजनिक तौर पर टीम के प्रति साहा की प्रतिबद्धता और समर्पण पर सवाल खड़े किए थे।

साहा को सीएबी के पदाधिकारी का यह बयान रास नहीं आया था और उन्होंने इस पर कड़ी नाराजगी जताई थी। क्योंकि साहा का कहना था परिवार के सदस्य की बीमारी की वजह से उन्होंने लीग स्टेज में नहीं खेलने का फैसला लिया था।

Tags: बंगाल क्रिकेट टीम, रणजी ट्रॉफी, रिद्धिमान साहा,