क्रिकेट की दुनिया में एक ऐसा कप्तान जिसने कभी नहीं हारा एक भी मैच और जीत लिया विश्व कप 

By Shadab Ahmad On May 5th, 2022
क्रिकेट की दुनिया में एक ऐसा कप्तान जिसने कभी नहीं हारा एक भी मैच और जीत लिया विश्व कप 

इंटरनेशनल क्रिकेट अनोखे रिकॉर्ड्स से भरा पड़ा है। क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट में एक ऐसे भी कप्तान हैं जिसने कभी हार का मुंह ही न देखना पड़ा हो और इस कप्तान ने अपने टीम के सहयोग से विश्वकप भी जीत लिया हो। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आखिर कौन है वो महान कप्तान तो आगे पढ़ि़ए…..

इंग्लैड टीम की कप्तान कभी नहीं हारीं कोई मैच

महिला क्रिकेट ने मौजूदा कुछ वर्षों में ख्याति पाई है लेकिन महिला किक्रेट काफी समय से हो रहा है। इसमें एक नाम इंग्लैंड की महान कप्तान रेचल हेहो फ्लिंट (RECHAEL HEY HO FLINT) का है। वो अपने क्रिकेट कप्तानी के दौरान एक भी मैच नहीं हारी हैं, यह भी नहीं उन्होंने 1-2 मैच खेले हों बल्कि दो दर्जन से अधिक टेस्ट और एक दिवसीय मैच खेले हैं।

इस दौरान उन्होंंने अपने देश इंग्लैंड को पहला महिला विश्वकप (WOMEN WORLD CUP) जिताने का श्रेय लिया। उन्होंने 2 दिसंबर 1960 में उन्होंने अपना टेस्ट पर्दापण किया था। उन्होंने अपने करियर में 22 टेस्ट मैच खेले जिसमें 45 की औसत से 1594 रन बनाये थे जबकि 23 एकदिवसीय मैच में 58.45 की औसत से 643 रन बनाये थे।

रेचल हेहो फ्लिंट ने 8 घंटे बल्लेबाजी कर बनाया 179 रन

वैसे तो रेचल हेहो फ्लिंट (RECHAEL HEY HO FLINT) के नाम इंटरनेशनल में कई रिकॉर्ड्स हैं लेकिन महिला किक्रेट में पहला छक्का मारने का रिकार्ड्स उनके नाम है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए लगातार 8 घंटे बल्लेबाजी कर इंग्लैंड टीम को जीत दिलाई थी, इस दौरान रेचल हेहो फ्लिंट ने 179 रन की नाबाद पारी खेली थी।

इसके अलावा पहला महिला विश्वकप (WOMEN WORLD CUP) 1973 में जीता था। रेचल हेहो फ्लिंट ( RECHAEL HEY HO FLINT) सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के लिए हॉकी टीम का हिस्सा भी रह चुकी है। जहाँ पर वो गोलकीपिंग की भूमिका में होती थीं।  इसके अलावा उन्होंने गोल्फ, स्क्वा जैसे खेल भी खेले। खेल जगत के बाहर वो चार सालों तक फिजिकल एजुकेशन की टीचर भी रहीं। इसके बाद वो वूल्वरहैम्पटन क्रॉनिकल में पत्रकार भी रहीं।

Tags: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप, इंग्लैंड क्रिकेट टीम, बीसीसीआई,