IPL 2022, SRH vs MI: ऑरेंज कैप की लिस्ट में अब भी कायम है जोस बटलर का दबदबा, टॉप-10 में राहुल त्रिपाठी की हुई इंट्री

By Twinkle Chaturvedi On May 18th, 2022
IPL 2022, SRH vs MI: ऑरेंज कैप की लिस्ट में अब भी कायम है जोस बटलर का दबदबा, टॉप-10 में राहुल त्रिपाठी की हुई इंट्री

आईपीएल 2022 का 64वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) और सनराइडर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) के बीच 17 मई 2022 को वानखेड़े स्टेडियम में 7ः30 बजे से खेला गया। आज के हुए मैच में ऑरेंज कैप की लिस्ट में कुछ बदलाव देखने को  मिले हैं राहुल त्रिपाठी लिस्ट में आठवें नंबर पर आ गए है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। राहुल त्रिपाठी के 76 रनों की मदद से हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना पायी। सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 रनों से यह मुकाबला जीत लिया है।

ऑरेंज कैप के सरताज़ अब भी है जोस बटलर

IPL 2022: Who wanted to be the Open Champion with Butler? | Jos Buttler, Yuzvendra Chahal indulge in yet another fun banter after victory over MI FGN News | FGN News

राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के खिलाड़ी जोस बटलर ऑरेंज कैप की लिस्ट में अभी भी टॉप पर बरकरार है। जोस बटलर का सर्वाधिक स्कोर 116 इसे उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 65 गेंदों में 9 चौके और 9 छक्कों की मदद से बनाया है। बटलर ने 13 मैचों में 627 रन बनाए है। आईपीएल 2022 के ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे पायदान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) शामिल है।

राहुल ने 13 मैचों में 56.37 के एवरेज़ के साथ 469 रन बनाए है जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। डेविड वार्नर ऑरेंज कैप की लिस्ट में तीसरे पायदान पर है, उन्होंने 13 पारियों में कुल 427 रन बनाए है जिसमें 5 अर्धशतक शामिल है। ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथे पायदान पर पंजाब किंग्स के शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) है, उन्होंने 13 मैचों में 46.12 के एवरेज़ के साथ 421 रन बनाए है।

ऑरेंज कैप की लिस्ट में आठवें पायदान पर आ गए है राहुल त्रिपाठी

Rahul Tripathi ODI photos and editorial news pictures from ESPNcricinfo Images

आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ राहुल त्रिपाठी (RAHUL TRIPATHI) ने 44 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेली जिससे वो ऑरेंज कैप की लिस्ट में आठवें पायदान पर आ गए है, राहुल ने 13 मैचों में कुल 393 रन बनाए हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी दीपक हुड्डा ऑरेंज कैप की लिस्ट में पांचवें पायदान पर है, उन्होंने 13 पारियों में 406 रन बनाए है। शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) ने लिस्ट में छठवें पायदान पर आ गए है। शुभमन ने 13 मैचों में 402 रन बनाए है, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है। फाफ डू प्लेसिस लिस्ट में सातवें नंबर पर आ गए है। फाफ ने 13 पारियों में कुल 399 रन बनाए है।

नौवें पायदान पर पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टोन है, लिविंग्स्टोन ने 13 पारियों में 386 रन बनाए है। अभिषेक शर्मा (ABHISHEK SHARMA) ऑरेंज कैप की लिस्ट में दसवें पायदान पर आ गए है अभिषेक ने 13 मैचों में 383 रन बनाए है। दसवें पायदान पर मुंबई के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा है, उन्होने 12 मैचों में 368 रन बनाए है।

Tags: ऑरेंज कैप, जोस बटलर, मुंबई इंडियस, राहुल त्रिपाठी, सनराइजर्स हैदराबाद,