IPL 2022, SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 3 रनों से हराकर जिंदा रखी प्लेऑफ की उम्मीदें, टिम डेविड की पारी हुई फेल

By Aditya tiwari On May 18th, 2022
IPL 2022, SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 3 रनों से हराकर जिंदा रखी प्लेऑफ की उम्मीदें, टिम डेविड की पारी हुई फेल

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 65वां मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) और मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) की टीम आमने-सामने नजर आ रही थी. रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने 20 ओवर में 193 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा मुंबई इंडियंस (MI) की टीम नहीं कर पायी और 3 रनों से मैच हार गई.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दिया था 194 रनों का लक्ष्य

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए प्रियम गर्ग ने 42 रनों की अहम पारी खेली. अभिषेक शर्मा सिर्फ 9 रन ही जोड़ सके थे. राहुल त्रिपाठी (RAHUL TRIPATHI) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 76 रनों की शानदार पारी खेली. निकोलस पूरन (NICHOLAS POORAN) ने भी 38 रनों की बेहद अहम पारी खेली. जिसके बाद कोई और बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका.

लेकिन उसके बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) की टीम ने 20 ओवर में 193 रन बनाए. मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) के लिए रमनदीप सिंह (RAMANDEEP SINGH) ने 3 विकेट अपने नाम किया. वहीं जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH), डेनियल सैम्स और रिली मेरेडिथ ने 1-1 विकेट अपने नाम किया था. गेंदबाजो को पिच से कोई भी मदद नहीं मिली.

मुंबई इंडियंस को मिली सीजन की 10वीं हार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) के लिए कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने 48 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं ईशान किशन (ISHAN KISHAN) ने 43 रनों की बेहद अहम पारी खेली. डेनियल सैम्स ने 15 रन बनाए. टिम डेविड (TIM DAVID) ने 46 रनों की पारी मात्र 18 गेंदो में खेली.

लेकिन उसके बाद भी मुंबई इंडियंस (MI) की टीम मैच 3 रनों से हार गई. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए उमरान मलिक ने 3 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार और वाशिंगटन सुंदर (WASINGTON SUNDER) ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. इसी के साथ सीजन में मुंबई की टीम को 10वीं हार का सामना करना पड़ा है.

Tags: उमरान मलिक, टिम डेविड, मुंबई इंडियस, सनराइजर्स हैदराबाद,