मांकड़िग रन आउट किए जाने पर बिफरी स्मृति मंधाना, राजस्थान के खिलाड़ियों से जमकर की बहस  

By Shadab Ahmad On April 24th, 2022
मांकड़िग रन आउट किए जाने पर बिफरी स्मृति मंधाना, राजस्थान के खिलाड़ियों से की बहस  

भारत की वूमेंन टी 20 ट्रॉफी के मैच में गेंदबाज की ओर नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट कर देने पर महाराष्ट्र क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (smriti mandhana) का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंंने फील्ड पर ही राजस्थान के खिलाड़ियों से जमकर बहस की। बाद में वो थर्ड अंपायर की ओर से आउट दिए जाने पर फील्ड से वापस गई।

महाराष्ट की टीम ने राजस्थान से जीता मैच

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 7 विकेट खोकर 102 रन ही बना सकी। राजस्थान की ओर से एमपी कुमावत (mp kumawat) ने 29 व प्रजक्ता एस ने 23 रन की पारी खेली। महाराष्ट्र की ओर से आरती एस केदान (arti s kedan)ने तीन विकेट लिए।

इसके बाद स्मृति मंधाना (smriti mandhana) और एसपी शिंदे (sp shide)ओपिनंग के लिए आईं और दोनोंं  खिलाड़ियों ने पहले विकेट की साझेदारी के लिए 46 रनों की साझेदारी की। 9वां ओवर करने आई केपी चौधरी (kp choudhry) दूसरी गेंद डालने वाली ही थी कि उन्होंने देखा कि स्मृति मंधाना (smriti mandhana)नॉन स्ट्राइक एंड पर क्रीज के बाहर खड़ी हैं। इस दौरान उन्होंने बॉलिंग से पूर्व उनको आउट कर दिया। हालांकि बाद में यह मैच महराष्ट्र जीत गई।

अब नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट है नियम का हिस्सा

गेंदबाजी के दौरान बॉलर की ओर से नान स्ट्राइक एंड पर रन आउट को पहले सही नहीं माना जाता था लेकिन अब यह नियम का हिस्सा बन गया है। एमसीसी ने अब इसको विवादस्पद रन आउट के नियम 41 को हटा कर नियम 38 में शामिल कर लिया है।

अब इस प्रकार के रन आउट को वैध माना जाता है। इसको अब मांकडिंग के नाम से जाना जाता है। अब इस प्रकार के विकेट को रन आउट के खाते में जोड़ जाता हैं। बता दे स्मृति मंधाना (smriti mandhana) से पहले वर्ष 2019 में आर अश्विन (r asvin) ने इसी तरह से नॉन स्ट्राइक एंड पर जोस बटलर (jos battler) को आउट किया था, जिसके बाद खूब विवाद हुआ और फैंस इसे चोरी से आउट करना कह रहे थेे।

Tags: भारतीय महिला क्रिकेट टीम, महिला आईपीएल, स्मृति मंधाना,