IPL 2022, RR vs SRH, STAT: इस मुकाबले में बने 10 बहुत बड़े रिकॉर्ड, कप्तान संजू सैमसन ने लगा दी रिकॉर्ड्स की लाइन

By Aditya tiwari On March 30th, 2022
संजू सैमसन ने लगा दी रिकॉर्ड्स की लाइन, वहीं पूरे मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज मैच नंबर 5 खेला जा रहा है. पूणे के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) की टीमें आमने-सामने नजर आ रही है. जहाँ पर केन विलियमसन (KANE WILLIAMSON) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 210 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा सनराइजर्स हैदराबाद नहीं कर पाई और 61 रनों से मैच हार गई. इस मैच में 10 बड़े रिकॉर्ड बने हैं. जहाँ कप्तान संजू सैमसन ने कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं.

मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, कप्तान संजू सैमसन ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

संजू सैमसन ने लगा दी रिकॉर्ड्स की लाइन, वहीं पूरे मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड

IPL 2022 RR vs SRH STAT 10 RECORD SANJU SAMSON

1. संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने आज राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना 100 आईपीएल मुकाबला खेला है.

2. अब तक इन दोनों टीमों के बीच 15 मैच खेले गए हैं. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) की टीम ने 8 मैच जीते तो वहीं 7 मैच राजस्थान की टीम ने अपने नाम किया है.

3. जोस बटलर (JOS BUTTLER) ने आज अपने आईपीएल करियर में 2 हजार रन पूरे कर लिए हैं.

संजू सैमसन ने लगा दी रिकॉर्ड्स की लाइन, वहीं पूरे मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड

IPL 2022 RR vs SRH STAT 10 RECORD SANJU SAMSON

4. संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने अब तक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ 670 रन बनाए हैं. उनसे ज्यादा रन इस टीम के खिलाफ किसी ने भी नहीं बनाया है.

5. युजवेंद्र चहल ने अब तक सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) के खिलाफ बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा विकेट लिया है. उन्होंने अब तक 20 विकेट झटके हैं.

 

6. पॉवरप्ले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मात्र 14 रनों पर 3 विकेट गंवा दिया है. आईपीएल इतिहास में ये पॉवरप्ले के दौरान सबसे कम स्कोर है.

संजू सैमसन ने लगा दी रिकॉर्ड्स की लाइन, वहीं पूरे मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड

IPL 2022 RR vs SRH STAT 10 RECORD SANJU SAMSON

 

7. युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) ने आज 3 विकेट लेकर टी20 क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए हैं.

8. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आज आईपीएल 2022 का सर्वक्षेष्ठ स्कोर 210 रन बनाया है.

9. संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने आज अपने आईपीएल करियर का 16वां अर्धशतक लगाया है.

10. सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) आईपीएल 2022 में पहली टीम बनी है, जो टॉस जीतने के बाद भी मैच हार गई.

Tags: युजवेंद्र चहल, राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन, सनराइजर्स हैदराबाद,