IPL 2022, RR vs MI: संजू सैमसन ने इन 2 खिलाड़ियो को ठहराया शर्मनाक हार का जिम्मेदार, बताया कहां पर हुई गलती

By Aditya tiwari On May 1st, 2022
IPL 2022, RR vs MI: संजू सैमसन ने इन 2 खिलाड़ियो को ठहराया शर्मनाक हार का जिम्मेदार, बताया कहां पर हुई गलती

डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 44वां मैच खेला गया. जहाँ पर राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) और मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) एक दूसरे के खिलाफ थी. रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने टॉस जीत गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 20 ओवर में 158 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा मुंबई इंडियंस (MI) ने 5 विकेट से करके सीजन की पहली जीत दर्ज की है. संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने इस हार के लिए इन खिलाड़ियो को जिम्मेदार ठहराया है.

संजू सैमसन ने इन खिलाड़ियो को ठहराया हार का जिम्मेदार

IPL 2022 RR vs MI JOS BUTTLER SANJU SAMSON

लंबे समय के बाद संजू सैमसन के कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) की टीम को हार का सामना करना पड़ा है. हार के लिए इन खिलाड़ियो को जिम्मेदार ठहराते हुए कप्तान संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने पोस्ट मैच प्रेजेटेशन सेरेमनी में कहा कि-

“ मुझे लगता है कि हम कुछ और रन बना सकते थे. दूसरी पारी में ओस आ गई और गेंदबाजी करना मुश्किल हो गया. गेंद गीली हो रही थी इसलिए उन्होंने गेंद को बदल दिया, अलग-अलग जगह अलग-अलग तरीके से खेलने की जरूरत हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल था, गेंद सतह पर 2 गति से आ रही थी, जिससे बल्लेबाजी करना मुश्किल हो गया था. मुझे लगता है कि दूसरी बल्लेबाजी करना काफी बेहतर था. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस विकेट पर खेल रहे हैं.”

हार के बाद भी पॉइटंस टेबल में राजस्थान को नहीं हुआ नुकसान

IPL 2022, RR vs MI: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की जीत ने बदला पॉइटंस टेबल का खेल, टॉप 4 पर की रेस हुई रोमांचक

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के लिए जोस बटलर (JOS BUTTLER) ने 67 रनों की बेहद अहम पारी खेली. जिसके कारण ही राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने 20 ओवर में 158 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) के लिए सूर्यकुमार यादव ने 51 रन बनाए. जिसके कारण ही मुंबई की टीम ने 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. हार के बाद भी राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइटंस टेबल में नंबर 2 पर नजर आ रही है.

Tags: जोस बटलर, मुंबई इंडियस, राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन,
Exit mobile version