IPL 2022, RR vs MI, STAT: इस मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, दिग्गज जोस बटलर ने एक साथ मैच में रचे कई बड़े इतिहास

By Aditya tiwari On May 1st, 2022
IPL 2022, RR vs MI, STAT: इस मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, दिग्गज जोस बटलर ने एक साथ मैच में रचे कई बड़े इतिहास

डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 44वां मैच खेला गया. जहाँ पर राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) और मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) एक दूसरे के खिलाफ थी. रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने टॉस जीत गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 20 ओवर में 158 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा मुंबई इंडियंस (MI) ने 5 विकेट से करके सीजन की पहली जीत दर्ज की है. इस मैच में 9 बड़े रिकॉर्ड बने हैं. जोस बटलर (JOS BUTTLER) ने मैच में इतिहास रच दिया है.

इस मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, जोस बटलर ने रच दिया इतिहास

IPL 2022, RR vs MI: 9वें मैच में खुला रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के जीत का खाता, रोमांचक मैच में 5 विकेट से जीता

1. राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस की टीमें 27 बार आमने-सामने हुई हैं. जिसमें मुंबई की टीम ने 14 मैच जीते हैं, वहीं राजस्थान ने 12 मैच जीते हैं. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है.

2.जोस बटलर (JOS BUTTLER) ने आज अपने आईपीएल करियर का 14वां अर्धशतक लगाया है.

3. किरोन पोलॉर्ड (KIERON POLLARD) ने आज आईपीएल में अपने 100 कैच पूरे कर लिए हैं.

4. जोस बटलर ने आज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए 100 छक्के पूरे कर लिए हैं.

5. मुंबई इंडियंस (MI) ने इस सीजन में पहली जीत 9वें मुकाबले में दर्ज की है.

6. सूर्यकुमार यादव ने आज आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 2 हजार रन पूरे कर लिए हैं.

7. जोस बटलर (JOS BUTTLER) ने आज राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में 50 मैच पूरे कर लिए हैं.

IPL 2022, RR vs MI: पहली जीत दर्ज करने के बाद सोशल मीडिया पर छाई मुंबई इंडियंस, टिम डेविड का दिखा जलवा

8. सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) ने आज आईपीएल करियर में अपना 16वां अर्धशतक लगाया है.

9. जोस बटलर ने आज आईपीएल 2022 में 500 रनों का आकड़ा पार कर लिया है.

Tags: जोस बटलर, मुंबई इंडियस, राजस्थान रॉयल्स, सूर्यकुमार यादव,
Exit mobile version