IPL 2022, RR vs GT, QUALIFIER 1: डेविड मिलर के तूफान में उड़ी राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस 7 विकेट से जीतकर फाइनल में पंहुची

By Aditya tiwari On May 25th, 2022
IPL 2022, RR vs GT, QUALIFIER 1: डेविड मिलर के तूफान में उड़ी राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस 7 विकेट से जीतकर फाइनल में पंहुची

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पहला क्वालीफायर मैच आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. जिसमें गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) और राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) की टीम आमने-सामने थी. जिसमें हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने 20 ओवर में 188 रन बनाए थे. जिस लक्ष्य का पीछा गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने 7 विकेट से करके फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

राजस्थान रॉयल्स ने दिया था 189 रनों का लक्ष्य

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) को खराब शुरूआत मिली. यशस्वी जयसवाल (YASHASVI JAISWAL) मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जोस बटलर (JOS BUTTLER) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 89 रनों की पारी खेली. कप्तान संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने आक्रामक अंदाज में 47 रन बनाए. देवदत्त पडिक्कल (DEVDUTT PADIKKAL) ने भी 28 रनों की बेहद अहम पारी खेली.

अंत में बटलर को किसी और का साथ नहीं मिला जिसके कारण ही राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने 20 ओवर में 188 रन बनाए. रियान पराग जहाँ आज 4 रन तो वहीं शिमरॉन हेटमॉयर भी 4 रन ही जोड़ सके. गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) के लिए मोहम्मद शमी (MOHAMMED SHAMI) , यश दयाल, आर साईं किशोर और कप्तान हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.

गुजरात टाइटंस की टीम ने फाइनल में बनाई अपनी जगह

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) के लिए भी सलामी बल्लेबाज रिद्धीमान साहा (RIDDHIMAN SAHA) अपना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) ने आज 35 रन 21 गेंदो में बनाए तो वहीं मैथ्यू वेड ने 30 गेंदो में 35 रन जोड़े. जिसके बाद कप्तान हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) ने भी 40 रनों की अहम पारी खेली.

उनका साथ देते हुए डेविड मिलर (DAVID MILLER) ने भी 68 रनों की अहम पारी खेली. जिसके कारण ही गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने मैच 7 विकेट से जीत लिया. राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के लिए ट्रेंट बोल्ट और ओबेड मैकॉय ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. जिसके साथ ही गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है.

Tags: गुजरात टाइटंस, जोस बटलर, राजस्थान रॉयल्स, हार्दिक पांडया,