IPL 2022: 3 गलतियां जो राजस्थान रॉयल्स की टीम ने की वर्ना बनते विजेता, कप्तान संजू सैमसन खुद बने टीम के विलेन

By Twinkle Chaturvedi On May 30th, 2022
IPL 2022: 3 गलतियां जो राजस्थान रॉयल्स की टीम ने की वर्ना बनते विजेता, कप्तान संजू सैमसन खुद बने टीम के विलेन

आईपीएल 2022 (IPL) का 15वां सीजन समाप्त हो चुका हैं। गुजरात टाइटंस के रूप में लीग को एक नई विजेता मिली हैं। आईपीएल  का फाइनल हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (NARENDRA MODI STADIUM) में खेला गया। राजस्थान सिर्फ 130 रन बनाने में कामयाब रही।

शुभमन गिल के 45 नाबाद रन और डेविड मिलर के 32 नाबाद रन से गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवर में ही 7 विकटों से यह मुकाबला और अपने पहले लीग के पहले आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया हैं। राजस्थान ने 3 बड़ी गलतियां की वर्ना टीम इस सीजन की विजेता बनती। आइए जानते हैं क्या थी वो गलतियां-

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। राजस्थान ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल से पहले एक मैच खेल लिया था जिसमें टीम दूसरी पारी में चेस करते हुए जीती थी। इसके बावजूद संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी को चुना।

फाइनल मैच से पहले संजू ने तीन बार टॉस जीतकर किस्मत को अपनी तरफ किया था। लेकिन इस बार संजू ने गलती कर दी और टीम को खामियाजा़ भुगतना पड़ा। दूसरी तरफ गुजरात के कप्तान टॉस हारकर भी खुश थे क्योंकि वो पहले गेंदबाजी करने वाले थे। फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स से सबसे बड़ी गलती यह हुई की उन्होने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। शायद गेंदबाजी चुनते तो नतीज़ा कुछ और हो सकता था।

खराब बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना मतलब बोर्ड पर ऊंचा स्कोर खड़ा करना ताकि विरोधी टीम वहां तक ना पहुंच पाएं। राजस्थान के सलामी बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। जोस बटलर जो पूरे सीजन अच्छे लय में दिखे थे। फाइनल के दिन बहुत ही ज्यादा धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे और दूसरे छोर पर रन बनाने के चक्कर में यशस्वी जयसवाल और देवदत्त पडिक्कल ने अपने विकेट खो दिए।

देवदत्त कल 10 गेंद में मात्र 2 रन की पारी खेल पवेलियन लौट गए। संजू सैमसन एक खराब शॉर्ट खेलकर आऊट हो गए। ऊपर के बल्लेबाजों के नहीं चलने से पूरी टीम बिखर गयी। और 20 ओवर में सिर्फ 130 रन ही बना पायी।

रविचंद्रन अश्विन का 11वें ओवर में गेंदबाजी करना

गुजरात को 131 के स्कोर से पहले रोकना राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ा मुश्किल टास्क होने वाला था। टीम को शुरूआत से ही विकटें चटकाने के पीछे जाना चाहिए था। संजू ने अपने सभी गेंदबाजों का प्रयोग किया। लेकिन सबसे अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को 11वें ओवर में गेंद सौंपी। जो राजस्थान रॉयल्स की सबसे बड़ी गलती थी। अश्विन का अनुभव फाइनल मैच में राजस्थान को बहुत कुछ दे सकता था। जब अश्विन गेंदबाजी करने आए तब तक मैच 85 प्रतिशत गुजरात के हाथों में था।

Tags: आईपीएल 2022, आईपीएल फाइनल, गुजरात टाइटंस, जोस बटलर, रविचंद्रन अश्विन, राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन, हार्दिक पंडया,
Exit mobile version