IPL 2022, RCB vs SRH: एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से शर्मनाक अंदाज में हारी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, हैदराबाद लगातार जीता 5वां मैच

By Aditya tiwari On April 23rd, 2022
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हारी

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 36वां मैच आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. जहाँ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) की टीमें आमने- सामने थी. केन विलियमसन (KANE WILLIAMSON) ने टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद आरसीबी (RCB) मात्र 68 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. जिस लक्ष्य का पीछा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 9 विकेट से कर लिया.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने दिया था 69 रनों का लक्ष्य

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) के अनुज रावत और दिग्गज विराट कोहली (VIRAT KOHLI) अपना खाता भी नहीं खोल पाए. जहाँ कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने भी 5 रन जोड़े तो दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) भी अपना खाता नहीं खोल सके. ग्लेन मैक्सवेल (GLENN MAXWELL) ने जहाँ 12 रन तो वहीं सुयश प्रभुदेसाई ने भी 15 रन जोड़े.

इनके अलावा कोई और खिलाड़ी दहाई का आकड़ा भी पार नहीं कर सके. जिसके कारण आरसीबी (RCB) की टीम मात्र 68 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) के लिए टी नटराजन (T NATRAJAN) और मार्को यान्सिन ने 3-3 विकेट अपने नाम किया. वहीं उमरान मलिक (UMRAN MALIK) और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट झटके. जगदीश सुचित ने भी 2 विकेट हासिल किया.

एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से जीता सनराइजर्स हैदराबाद

छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) के लिए युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (ABHISHEK SHARMA) ने 28 गेंदो पर 47 रनों की बेहद शानदार पारी खेली. वहीं उनका साथ देते हुए कप्तान केन विलियमसन ने भी नाबाद 16 रन बनाए. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी (RAHUL TRIPATHI) ने नाबाद 7 रन बनाए.

जिसके कारण ही उनकी टीम ने 9 विकेट से मैच जीत लिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) के लिए हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) ने वो एकमात्र विकेट लिया. इस जीत के साथ ही हैदराबाद ने अपना नेट रनरेट सुधार लिया तो वहीं इस मामले में आरसीबी (RCB) को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा.

Tags: अभिषेक शर्मा, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद,