IPL 2022, RCB vs SRH: मैन ऑफ द मैच मार्को यान्सिन ने इस विकेट को बताया सबसे खास, अपनी सफलता का खोल दिया राज

By Aditya tiwari On April 24th, 2022
मार्को यान्सिन ने इस विकेट को बताया सबसे खास, अपनी सफलता का खोल दिया राज

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 36वां मैच आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. जहाँ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) की टीमें आमने- सामने थी. केन विलियमसन (KANE WILLIAMSON) ने टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद आरसीबी (RCB) मात्र 68 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. जिस लक्ष्य का पीछा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 9 विकेट से कर लिया. मैन ऑफ द मैच मार्को यान्सिन ने अपने सफलता का राज खोल दिया है.

मार्को यान्सिन ने अपनी सफलता का खोल दिया राज

अभिषेक शर्मा सोशल मीडिया पर छाए, वहीं विराट कोहली का जमकर उड़ा मजाक

rcb vs srh abhishek sharma hit

एक ही ओवर में 3 बड़े विकेट लेकर मार्को यान्सिन (MARCO JANSEN) ने मैच का रूख बदल दिया था. जिसके कारण वो मैन ऑफ द मैच बने. पोस्ट मैच प्रेजेटेशन सेरेमनी में मार्को यान्सिन ने कहा कि-

“ मैं इसे जितना सरल हो सके उतना सरल रखने की कोशिश करता हूं, कभी-कभी यह काम करता है. मैंने सोचा था कि मेरी पहली गेंद फेंकी जाने के बाद अच्छी तरह से स्विंग करने वाली थी, दूसरी गेंद दाहिने हाथ के बल्लेबाज़ को छोड़ती हुई जा रही थी , लेकिन मैंने तीसरे विकेट का सबसे अधिक आनंद लिया (रावत का विकेट). यह मेरा व्हाइट बॉल क्रिकेट में अब तक का सबसे अच्छा स्पेल है. हां, परिवार देख रहा है (कैमरे के सामने उन्हें मैसेज देते हुए).”

पॉइटंस टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद ने किया खेल

पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस में टी नटराजन और हार्दिक पांडया ने किया खेल

rcb-vs-srh purple cap orange cap

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) के अनुज रावत और विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए. जिसके कारण आरसीबी (RCB) की टीम मात्र 68 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) के लिए युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (ABHISHEK SHARMA) ने 28 गेंदो पर 47 रनों की बेहद शानदार पारी खेली. जिसके कारण ही उनकी टीम ने 9 विकेट से मैच जीत लिया. जिसके कारण उनकी टीम पॉइटंस टेबल में नंबर 2 पर पंहुच गई है.

Tags: केन विलियमसन, मार्को यान्सिन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद,