IPL 2022, RCB vs SRH: आरसीबी ने हैदराबाद को धमाकेदार अंदाज में 67 रनों से हराया, सनराइजर्स लगातार चौथा मुकाबला हारी

By Aditya tiwari On May 8th, 2022
IPL 2022, RCB vs SRH: आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद को धमाकेदार अंदाज में 67 रनों से हराया, सनराइजर्स लगातार चौथा मुकाबला हारी

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 54वां मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) की टीम आमने-सामने थी. जहाँ फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESISS) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद उनकी टीम ने 20 ओवर में 192 रन बनाया. जिस लक्ष्य का पीछा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम नहीं कर पायी और 67 रनों से मैच हार गई.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने दिया था 193 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) ने नाबाद 73 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन विराट कोहली (VIRAT KOHLI) एक बार फिर से गोल्डन डक पर ही पवेलियन लौट गए. रजत पाटीदार ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 48 रनों की शानदार पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल (GLENN MAXWELL) ने इस बीच 33 रन अपने बल्ले से जोड़े.

जबकि अंत में पारी खत्म करते हुए दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) ने मात्र 8 गेंदो में ही नाबाद 30 रनों की पारी खेली. जिसके कारण ही आरसीबी (RCB) की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 192 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) के लिए जगदीश सुचित ने 2 विकेट तो वहीं कार्तिक त्यागी (KARTIK TYAGI) ने 1 विकेट अपने नाम किया.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को मिली लगातार चौथी हार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) की शुरुआत बेहद खराब रही. केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा (ABHISHEK SHARMA) तो अपना खाता भी नहीं खोल सके. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी (RAHUL TRIPATHI) ने 58 रनों की जूझारू पारी खेली. एडन मार्क्रम ने जहाँ 21 रन तो वहीं निकोलस पूरन (NICHOLAS POORAN) ने 19 रन बनाए. अंत में शंशाक सिंह ने 8 रन बनाए.

जिससे उनकी टीम को 67 रनों से हार का सामना करना पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANAGALOR) के लिए वानिंदु हसरंगा (WANINDU HASRANGA) ने 5 विकेट तो वहीं ग्लेन मैक्सवेल (GLENN MAXWELL) ने भी 1 विकेट झटका. जबकि जोश हेजलवुड को 2 बड़ी विकेट मिली. इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम को लगातार चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

 

 

Tags: दिनेश कार्तिक, राहुल त्रिपाठी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद,