IPL 2022, RCB vs RR, STAT: इस मैच में बने 8 बड़े रिकॉर्ड, विराट कोहली के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, अश्विन ने रच दिया इतिहास

By Aditya tiwari On April 27th, 2022
IPL 2022, RCB vs RR, STAT: इस मैच में बने 8 बड़े रिकॉर्ड, विराट कोहली के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, रविचंद्रन अश्विन ने रच दिया इतिहास

एमसीए स्टेडियम में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 39वां मैच खेला गया. जहाँ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) और राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) एक दूसरे के खिलाफ थी. फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) ने टॉस जीत गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 20 ओवर में मात्र 144 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा आरसीबी (RCB) नहीं कर पायी और 29 रनों से मैच हार गई. इस मैच में 8 बड़े रिकॉर्ड बने हैं. रविचंद्रन अश्विन (RAVICHANDRAN ASHWIN) ने इतिहास रच दिया है.

इस मैच में बने 8 बड़े रिकॉर्ड, रविचंद्रन अश्विन ने रच दिया इतिहास

1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक 27 मैच खेले हैं. जिसमें आरसीबी (RCB) ने 13 मैच जीते हैं, तो वहीं राजस्थान ने 11 मैच जीते हैं. जबकि 3 मैच बेनतीजा रहा है.

2. रविचंद्रन अश्विन ने आज आईपीएल में अपने 151 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है.

3. संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने आज 3 छक्के लगाकर आईपीएल में 150 छक्के पूरे कर लिए हैं.

4. रविंचद्रन अश्विन (RAVICHANDRAN ASHWIN) ने आज आईपीएल में अपने 500 रन पूरे कर लिए हैं.

5. रियान पराग (RIYAN PARAG) ने आज आईपीएल में दूसरा अर्धशतक लगाया है.

6. एक आईपीएल मैच में 50+ रन और 4 कैच
जैक कैलिस केकेआर बनाम डेक्कन कोलकाता 2011
एडम गिलक्रिस्ट पीबीकेएस बनाम सीएसके धर्मशाला 2012
रियान पराग आरआर बनाम आरसीबी पुणे 2022

IPL 2022, RCB vs RR: लो स्कोरिंग मैच में आरसीबी को मिली 29 रनों से एक और हार, राजस्थान रॉयल्स ने एक और मुकाबला जीता

IPL 2022, RCB vs RR: लो स्कोरिंग मैच में आरसीबी को मिली 29 रनों से एक और हार, राजस्थान रॉयल्स ने एक और मुकाबला जीता

7. इस आईपीएल में पावरप्ले में विराट कोहली (VIRAT KOHLI)
6 पारी, 5 डिसमिसल, 34 रन, औसत 6.80, स्ट्रॉइक रेट 100.00

8. टी20 में सैमसन बनाम हसरंगा
6 पारियां, 23 गेंद, 18 रन, 5 डिसमिसल

Tags: रविचंद्रन अश्विन, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, विराट कोहली,