IPL 2022, RCB vs RR: शर्मनाक मात के बाद संजू सैमसन ने इनपर फोड़ा हार का ठीकरा, बताया कहाँ पर उनके हाथ से निकल गया था मैच

By Aditya tiwari On April 6th, 2022
IPL 2022, PBKS vs RR: संजू सैमसन ने इन 2 खिलाड़ियो को दिया जीत का श्रेय, बताया अगले मैच को लेकर टीम की रणनीति

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 13वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जहाँ राजस्थान रॉयल्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR)  की टीम नजर आई. फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) ने टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) की टीम ने 20 ओवर में 169 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने 4 विकेट से कर लिया. संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने इन खिलाड़ियो पर हार का ठीकरा फोड़ दिया है.

संजू सैमसन ने इन खिलाड़ियो पर फोड़ा हार का ठीकरा

IPL 2022 RCB vs RR SANJU SAMSON

सीजन की पहली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) की टीम वापसी करने का प्रयास करेगी. हार की सबसे बड़ी वजह बताते हुए कप्तान संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने पोस्ट मैच प्रेजेटेशन सेरेमनी में कहा कि-

“ मैं एक मोमेंट का उल्लेख नहीं कर सकता जहां हमने मैच गंवा दिया. मुझे लगा कि टॉस हारने के बाद इतने धीमे विकेट पर उस टोटल को जमा करने का यह एक अच्छा प्रयास था. डेथ पर जोस और हेटमायर ने शानदार बल्लेबाजी की. ओस आने के साथ मैच को अंतिम ओवर तक ले जाना भी एक अच्छा प्रयास था. नहीं, मैंने नहीं किया, मुझे अपने गेंदबाजों पर भरोसा था. डीके बहुत अनुभव वाला व्यक्ति है. हमें बस अपना समय फील्ड सेट करने के लिए निकालने की जरूरत है. इस नुकसान से बाहर निकलने के लिए बहुत सारी सकारात्मकताएं हैं, और हम बहुत सी चीजें भी सीख सकते हैं.”

IPL 2022 RCB vs RR SANJU SAMSON

लगातार 2 मैच में जीत दर्ज करने के बाद अब राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) की टीम का आरसीबी (RCB) के खिलाफ हार मिली है. सीजन में अगला मुकाबला राजस्थान की टीम 10 अप्रैल को लखनऊ सुपरजांयट (LUCKNOW SUPERGIANT) के खिलाफ खेलेगी. जो मुकाबला भी वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला जाने वाला है. कप्तान संजू सैमसन (SANJU SAMSON) अपनी टीम को वापसी कराने का पूरा प्रयास करते हुए नजर आयेंगे.

Tags: जोस बटलर, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, संजू सैमसन,
Exit mobile version