IPL 2022, RCB vs RR: संजू सैमसन ने इस युवा खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय, बताया गेंदबाजी में टीम को मिली सफलता का राज

By Aditya tiwari On April 27th, 2022
IPL 2022, PBKS vs RR: संजू सैमसन ने इन 2 खिलाड़ियो को दिया जीत का श्रेय, बताया अगले मैच को लेकर टीम की रणनीति

एमसीए स्टेडियम में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 39वां मैच खेला गया. जहाँ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) और राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) एक दूसरे के खिलाफ थी. फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) ने टॉस जीत गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 20 ओवर में मात्र 144 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा आरसीबी (RCB) नहीं कर पायी और 29 रनों से मैच हार गई. संजू सैमसन ने इस खिलाड़ी को जीत का श्रेय दिया है.

रियान पराग पर बोले कप्तान संजू सैमसन

युवा रियान पराग (RIYAN PARAG) ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाया. जिसके बारें में बात करते हुए पोस्ट मैच प्रेजेटेशन सेरेमनी में कप्तान संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने कहा कि-

“ यह वाकई शानदार जीत है. पहले 15 ओवरों में शुरुआत के बाद, हमें रियान पराग नामक खिलाड़ी पर वास्तविक विश्वास था. हम पिछले तीन-चार साल से उनका समर्थन कर रहे हैं और उन्होंने आज दुनिया को यह दिखाया. मुझे लगा कि दूसरी पारी में कोई ओस नहीं होने से हम 10-15 रन कम थे. पिच मुड़ रही थी और दो गति वाली थी, इसलिए 150-160 का स्कोर अच्छा होता.”

उन्होंने आगे कहा कि-

“ ड्रेसिंग रूम का माहौल वास्तव में महत्वपूर्ण है. टीम विकेट और विरोधी के हिसाब से कुछ बदलाव करती है, लेकिन बातें बहुत महत्वपूर्ण है. उदाहरण के लिए, करुण को इसलिए खेलने का मौका नहीं दिया क्योंकि उन्हे डेरिल मिशेल के एक ओवर की जरूरत थी. संजू ने आगे कहा कि करुण इसे समझता है.”

जीत की असल वजह पर बोले संजू सैमसन

IPL 2022, RCB vs RR: लो स्कोरिंग मैच में आरसीबी को मिली 29 रनों से एक और हार, राजस्थान रॉयल्स ने एक और मुकाबला जीता

IPL 2022, RCB vs RR: लो स्कोरिंग मैच में आरसीबी को मिली 29 रनों से एक और हार, राजस्थान रॉयल्स ने एक और मुकाबला जीता

राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) की टीम लगातार जीत दर्ज कर रही है. जीत की असल वजह पर बोलते हुए संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने कहा कि-

“ यह कुछ ऐसा था जिसका हम इंतजार कर रहे थे, हमारी बल्लेबाजी का पिछला छोर हमें मैच जीतने के लिए. लगभग सभी ने अब तक मैच जिताने वाला प्रदर्शन किया है. दूसरी पारी से ठीक पहले हमने जो बातचीत की थी, वह यह थी कि जब आप 200 रनों का पीछा कर रहे होते हैं तो केवल एक गियर होता है. लेकिन 150 जैसे कुल योग के लिए यह केवल दबाव बनाने की बात थी क्योंकि बल्लेबाजों को गियर बदलने थे.”

Tags: राजस्थान रॉयल्स, रियान पराग, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, संजू सैमसन,