IPL 2022, RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 54 रनों से हराकर प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखीं, बैंगलोर के बल्लेबाज हुए फेल

By Aditya tiwari On May 14th, 2022
IPL 2022, RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 54 रनों से हराकर प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखीं, बैंगलोर के बल्लेबाज हुए फेल

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 60वां मुकाबला आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) और पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) की टीम आमने-सामने थी. जिसमें फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) ने 209 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा आरसीबी (RCB) की टीम नहीं कर सकी और 54 रनों से मुकाबला हार गई.

पंजाब किंग्स ने दिया था 210 रनों का लक्ष्य

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) के लिए सलामी बल्लेबाज जॉनी बैरेस्टो (JONNY BAIRSTOW) ने 29 गेंदो पर 66 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) ने 21 रन बनाए. भानुका राजपक्षे आज सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे लियाम लिविंगस्टोन (LIAM LIVIGSTONE) ने 42 गेंदो पर 70 रनों की अच्छी पारी खेली.

कप्तान मंयक अग्रवाल (MAYANK AGRAWAL) ने भी 19 रन बनाए. निचले क्रम से इस टीम को बहुत बड़ा योगदान नहीं मिल पाया. जिसके बाद भी पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने 20 ओवर में 209 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) के लिए हर्षल पटेल ने 4 विकेट तो वहीं वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट झटके. ग्लेन मैक्सवेल और शाहबाज अहमद (SHAHBAZ AHMED) ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मिली एक और हार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) के लिए विराट कोहली (VIRAT KOHLI) सिर्फ 20 रन तो वहीं कप्तान फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) ने मात्र 10 रन ही बनाए. रजत पाटीदार ने आज 26 रन तो वहीं महिपाल लोमरोर सिर्फ 6 रन ही जोड़कर पवेलियन लौट गए. ग्लेन मैक्सवेल (GLENN MAXWELL) ने जरूर 35 रन बनाए. लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका.

दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) आज मात्र 11 रन ही बना सके. जिसके कारण ही आरसीबी (RCB) की टीम 54 रनों से मुकाबला हार गई. पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) के लिए ऋषि धवन (RISHI DHAWAN) और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट अपने नाम किया, तो वहीं कगिसो राबाडा ने भी 3 ही विकेट झटके. हरप्रीत बरार और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. इस मैच में जीत के साथ ही पंजाब की टीम नॉकआउट की उम्मीदें जिंदा है.

Tags: कगिसो रबाडा, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, विराट कोहली,