IPL 2022, KKR vs RCB: श्रेयस अय्यर की इस गलती से रोमांचक मैच में हारी कोलकाता नाईट राइडर्स, 3 विकेट से जीत गई आरसीबी

By Aditya tiwari On March 31st, 2022
श्रेयस अय्यर की इस गलती से रोमांचक मैच में हारी कोलकाता नाईट राइडर्स

आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का छठा मुकाबला खेला गया. जहाँ पर श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) की टीमें आमने-सामने थी. फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) ने टॉस जीत गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद श्रेयस अय्यर की कोलकाता अपनी पारी में 128 रन ही बना पाई. जिस लक्ष्य का पीछा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 3 विकेट से कर लिया.

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने बनाया 128 रन

श्रेयस अय्यर की इस गलती से रोमांचक मैच में हारी कोलकाता नाईट राइडर्स

IPL 2022 RCB vs KKR LOSE 3 WICKET

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) के बल्लेबाज बुरी तरह से फेल हो गए. इनके लिए सबसे ज्यादा रन ऑलरांउडर आंद्रे रसेल (ANDRE RUSSELL) ने 25 रन बनाए. उनके अलावा कोई और बल्लेबाज 20 रनों का आकड़ा पार नहीं कर पाया. अंत में उमेश यादव (UMESH YADAV) ने 18 रन तो वहीं वरूण चक्रवर्ती ने 10 रनों की बेहद अहम पारी खेली.

कप्तान श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) जहाँ 13 रन तो वहीं वेंकटेश अय्यर ने 10 रन ही बनाया. बैंगलोर के गेंदबाजों ने मैच में कोलकाता को उठने ही नहीं दिया. वानिंदु हसरंगा ने 4 बड़े विकेट अपने नाम किया. वहीं हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) ने 4 ओवरों में मात्र 11 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा आकाश दीप ने 3 तो वहीं मोहम्मद सिराज (MOHAMMED SIRAJ) ने 1 विकेट अपने नाम किया.

श्रेयस अय्यर की ये गलती टीम को पड़ी भारी

श्रेयस अय्यर की इस गलती से रोमांचक मैच में हारी कोलकाता नाईट राइडर्स

IPL 2022 RCB vs KKR LOSE 3 WICKET

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरूआत बेहद खराब रही. अनुज रावत, विराट कोहली (VIRAT KOHLI) और कप्तान फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) मात्र 17 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए थे. लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे डेविड विली ने 18 रन बनाए. जबकि शेरफेन रदरफोर्ड ने 28 रन तो वहीं शाहबाज अहमद (SHAHBAZ AHMED) ने भी 27 रन बनाए.

जिसके कारण ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) की टीम ने 3 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. मैच का 19वां ओवर वेंकटेश अय्यर से कप्तान श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) से करवाया. जो बड़ी गलती साबित हुई और कोलकाता मैच हार गई. कोलकाता के लिए उमेश यादव (UMESH YADAV) ने 2 विकेट को जबकि सुनील नरेन ने 1 विकेट अपने नाम किया. वहीं टिम साउथी ने 3 विकेट अपने नाम किया.

 

Tags: उमेश यादव, कोलकाता नाईट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, श्रेयस अय्यर,