IPL 2022, RCB vs GT: आरसीबी को हराकर नॉकआउट के करीब पंहुची गुजरात टाइटंस, बैंगलोर के लिए बढ़ गई मुश्किलें

By Aditya tiwari On April 30th, 2022
IPL 2022, RCB vs GT: गुजरात टाइटंस और आरसीबी के मुकाबले में जाने कैसा रहेगा पिच का हाल, क्या पार होगा 200 का आंकड़ा

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 43वां मैच आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) और गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) की टीम आमने-सामने थी. फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) ने टॉस जीत बल्लेबाजी का फैसला किया. जिसके बाद आरसीबी (RCB) की टीम ने 20 ओवर में 170 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने 6 विकेट से कर लिया.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिया था 171 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) अपना खाता भी नहीं खोल सके. वहीं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने 58 रनों की पारी खेली. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरी रजत पाटीदार (RAJAT PATIDAR) ने 52 रनों की आक्रामक पारी खेली.

जिसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल (GLENN MAXWELL) ने भी 33 रनों की बेहद अहम पारी खेली. अंत में महिपाल लोमरोर (MAHIPAL LOMROR) ने भी 16 रन जोड़े. जिसके कारण उनकी टीम ने 20 ओवर में 170 रन बनाए. गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) के लिए प्रदीप सांगवान ने 2 विकेट तो वहीं मोहम्मद शमी (MOHAMMED SHAMI) , राशिद खान (RASHID KHAN) और लॉकी फर्गुसन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

नॉकआउट के अब करीब पंहुच गई गुजरात टाइटंस

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) के लिए रिद्धीमान साहा ने 29 रन तो वहीं शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) ने 31 रनों की बेहद अहम पारी खेली.  साईं सुदर्शन ने 20 रन तो वहीं कप्तान हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) मात्र 3 रनों पर ही पवेलियन लौट गए.

अंत में डेविड मिलर (DAVID MILLER) ने 39 रन बनाए तो वहीं राहुल तेवतिया ने 43 रनों की अच्छी पारी खेली. जिसके कारण उनकी टीम ने 6 विकेट से मैच जीत लिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) के लिए शाहबाज अहमद और वानिंदु हसरंगा ने 2-2 विकेट अपने नाम किया है. इस मैच में जीत के साथ गुजरात टाइटंस (GT) ने नॉकआउट की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं.

Tags: गुजरात टाइटंस, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,