बीसीसीआई ने हटाया तो अब इंग्लैंड टीम का मुख्य कोच बनने पर रवि शास्त्री ने कहा, भारत का कोच रहने के बाद अब….

By Shadab Ahmad On April 28th, 2022
रवि शास्त्री और भुवनेश्वर कुमार के बीच अक्सर होती थी बहस, पूर्व भारतीय कोच ने किया खुलासा 

भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) के पूर्व कोच रवि शास्त्री (RAVI SHASTRI) अब इंग्लैंड (ENGLAND) टीम के कोच नहीं बनना चाहते हैं। यह सवाल क्रिकेट फैंस के मन में चल रहा है। पिछले दिनों इंग्लैंड क्रिकेट टीम (ENGLAND CRICKER TEAM) के लिए दिए गए बयान के बाद फैंस के मन में यह आशंकाएं जन्म ले रही हैं। रवि शास्त्री ने एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में इंग्लैंड टीम का हेड कोच बनने के बारे में खुलकर बातचीत की है। जानिए क्या बोले रवि शास्त्री…

कोच रहते रवि शास्त्री ने ठीक कराया था भारतीय टीम की गेंदबाजी

रवि शास्त्री (RAVI SHASTRI)  वर्ष 2017 से लेकर 2021 टी 20 विश्वकप तक भारतीय टीम के कोच रहे। उन्होंने कोच रहते भारतीय टीम की सबसे कमजोर कड़ी साबित होने वाली गेंदबाजी पर काफी कार्य किया। इसके सार्थक परिणाम भी सामने आए।

आज भारतीय टीम की गेंदबाजी पहले की तुलना में काफी अच्छी है। रवि शास्त्री (RAVI SHASTRI) के कोच रहते भारतीय टीम ने विदेशी धरती पर भी कई सीरीज जीती। इसमें प्रमुख रूप से साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड व ऑस्ट्रेलिया की टी20 सीरीज प्रमुख है। हालांकि वो टीम को कोई भी आईसीसी खिताब नहीं दिला सके।

इंग्लैंड का हेड कोच बनने पर रवि शास्त्री ने दिया यह  जवाब

RAVI SHASTRI  ने पिछले दिनों की इंग्लैंड को लेकर कई बात विभिन्न टीवी व स्पोर्ट्स चैनल पर कही थी। इसके बाद से चर्चा थी कि शायद  वो इंग्लैंड टीम के हेड कोच बनने जा रहे हों लेकिन पिछले दिनोंं एक अखबार के इंटरव्यू में उन्होंने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने इंग्लैंड का हेड कोच बनने के सवाल के जवाब में कहा है कि

“अरे नहीं, उस रास्ते पर मत जाओ। भारत के साथ रहने के बाद मुझे इंग्लैंड टीम का हेड कोच बनने में कोई दिलचस्पी नहीं हैं।”

हालांकि बाद में रवि शास्त्री (RAVI SHASTRI) ने बाद में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (ENGLAND CRICKER TEAM) के बारे में बात करते हुए कहा कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुर्अट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को वापस लाना चाहिए क्योंकि इंग्लैंड की इस सफल जोड़ी ने 1177 विकेट लेकर टीम को बुलंदियों को पहुंचाया है उनको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

Tags: इंग्लैंड क्रिकेट टीम, भारतीय क्रिकेट टीम, रवि शास्त्री,