IPL 2022, KKR vs RR: राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियो ने एक ही मैच में पहली बार बनाए ये 2 सबसे बड़े रिकॉर्ड

By Shadab Ahmad On April 20th, 2022
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियो ने एक ही मैच में पहली बार बनाए ये 2 सबसे बड़े रिकॉर्ड

आईपीएल (IPL) के 30वें KKR vs RR के मैच में एक साथ कई रिकॉर्ड्स देखने को मिले हैं। मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने आखिरी ओवर में 7 रन से जीत दर्ज की है। टीम के दो स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (YUZVENRA CHAHAL) और जोस बटलर (JOS BATTLER) ने इतिहास रच दिया है। आइए जानते हैं दोनों खिलाडि़यों ने कौन- कौन से रिकाॅर्ड्स को तोड़ा या नया बनाया है।

राजस्थान रॉयल्स के लिए 3 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने जोस बटलर

KKR vs RR के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर (JOS BATTLER) ने शानदार शतक जड़ दिया। यह आईपीएल (IPL) में उनका 3 शतक था। सबसे संयोग की बात की बात यह है कि तीनों शतक उन्होंने राजस्थाना रॉयल्स (RR) के लिए लगाए हैं। इस सीजन में ही वो शतक लगा चुके हैं। अपने दूसरे शतक उन्होंने 61 बॉल खेलकर 103 रन बनाया है।

वो पैट कमिंस (PAT CUMMINS) की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने अपने शतक के दौरान 9 चौके व 5 छक्के लगाए। इस शतक के साथ आईपीएल (IPL) में 3 शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। इसके पहले क्रिस गेल ने 6, विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने 5, वॉटसन के नाम 4 व संजू सैमसन (SANJU SAMSON) के 3 शतक बनाए हैं।

युजवेंद्र चहल आईपीएल 2022 में हैट्रिक लगाने वाले पहले गेंदबाज बने

युजवेंद्र चहल (YUZVENRA CHAHAL) ने मैच को आखिरी समय में लगातार 3 विकेट लेकर राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में कर दिया। युजवेंद्र चहल (YUZVENRA CHAHAL) ने श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER), शिवम माही (SHIVAM MAHI) व पैट कमिंस (PAT CUMMINS) को तीन गेंदों में लगातार आउट कर चलता किया। इस सीजन में हैट्रिक लगाने वाले वो पहले गेंदबाज बन गए।

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की ओर से चार गेंदबाज यह करिश्मा कर चुके हैं। युजवेंद्र चहल ऐसा करने वाले 5 वें गेंदबाज हैं। बता दें कि इससे पहले लक्ष्मीपति बालाजी, अमित मिश्रा, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, अजील चंदेला, प्रवीण तांबे, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल और हर्षल पटेल ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं जोकि आईपीएल में हैट्रिक ले चुके हैं।

Tags: आईपीएल 2022, जोस बटलर, युजवेंद्र चहल, राजस्थान रॉयल्स,
Exit mobile version