IPL 2022: गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मुकाबले में इन 11 खिलाड़ियो को मौका देंगे केएल राहुल, दिग्गज खिलाड़ी हो गया है चोटिल

By Aditya tiwari On March 16th, 2022
केएल राहुल

बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 2 नई टीमों को मौका दिया है. जिसमें लखनऊ सुपरजांयट (LUCKNOW SUPER GIANT) और गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) का नाम नजर आ रहा है. इन टीमों के बीच 28 मार्च को मुकाबला खेला जाएगा. जो दोनो ही टीमों का पहला मैच होने वाला है. इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमों विजयी शुरूआत करना चाहेंगी. ऐसे में कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ मुकाबले में उतरेंगे.

केएल राहुल देंगे ज्यादा ऑलरांउडरो को मौका

LUCKNOW SUPER GIANT

सलामी बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) खुद नजर आते हैं. जबकि उनका साथ देने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज क्विटंन डी कॉक (QUINTON DE KOCK) नजर आ रहे हैं. इन दोनों की जोड़ी बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करके टीम को मजबूत और तेज शुरूआत दे सकती है. नंबर 3 पर बल्लेबाजी की बात करें तो मनीष पांडे (MANISH PANDEY) का नजर आना तय नजर आ रहा है.

जबकि नंबर 4 पर कप्तान ऑलरांउडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को मौका दे सकते हैं. जो गेंदबाजी से भी टीम की मदद कर सकते हैं. नंबर 5 पर टीम एक और ऑलरांउडर दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) को खेलने का मौका मिलना तय नजर आ रहा है. जबकि नंबर 6 पर क्रुनाल पांडया (KRUNAL PANDYA) को कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) खेलने का मौका देंगे.

गेंदबाजी में नजर आ रही है विविधिता

LUCKNOW SUPER GIANT

नंबर 7 पर मिलने वाले मौके की बात करें तो तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर जेसन होल्डर (JASON HOLDER) नजर आने वाले हैं. वहीं नंबर 8 पर भी कृष्णपा गौतम को मौका कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) दे सकते हैं. इस बीच स्पिन गेंदबाजी की बागडोर रवि बिश्नोई (RAVI BISNOI) के पास होने वाली है. जो लगातार अच्छा भी करते हुए नजर आ रहे हैं.

वहीं तेज गेंदबाजी में आवेश खान (AVESH KHAN) का साथ देते हुए श्रीलंका के दुंश्मथा चमीरा नजर आ रहे हैं. दरअसल इंग्लैंड के मार्क वुड (MARK WOOD) चोट के कारण शुरूआती मैचों को मिस कर सकते हैं. ऐसे में कप्तान को चमीरा के साथ खेलना पड़ सकता है. हालांकि भारतीय सरजमीं पर इस श्रीलंकाई खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है.

यहाँ पर देखें लखनऊ सुपरजांयट की संभावित प्लेइंग इलेवन

KL RAHUL

क्विटंन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), मनीष पांडे, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुनाल पांडया, जेसन होल्डर, कृष्णपा गौतम, आवेश खान, दुश्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई.

Tags: केएल राहुल, क्विटंन डी कॉक, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपरजांयट,