IPL 2022, PBKS vs SRH: जीत के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने इनको दिया सारा श्रेय, आईपीएल के बाद क्या करेंगे ये भी बताया

By Akash Ranjan On May 23rd, 2022
IPL 2022, PBKS vs SRH: जीत के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने इनको दिया सारा श्रेय, आईपीएल के बाद क्या करेंगे ये भी बताया

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 70 वां और लीग चरण का आखिरी मुकाबला मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला गया। पंजाब ने इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में कप्तान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए और पंजाब को जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में पंजाब की टीम ने पंजाब किंग्स ने 16वें ओवर में लक्ष्य को हासिल किया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की जीत के बाद टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने क्या कहा आइये जानते हैं।

जीत के बाद बोले मयंक अग्रवाल

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 का सीजन का अंत पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर पहुंच कर किया है। पंजाब ने इस सीजन में कुल 14 मुकाबले खेले, जिनमें सात मुकाबलों में टीम को जीत मिली जबकि इतने ही मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद कप्तान मयंक अग्रवाल ने कहा कि,

 

“ इस सीज़न में हमारे लिए कई चीज़ें सकारात्मक रहीं। शिखर धवन, अर्शदीप सिंह, लियम लिविंग्स्टन और जब ओपनिंग में मौक़ा मिला तो जॉनी बेयरस्टो ने भी निरंतर अच्छा खेल दिखाया। हम आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए जाने गए। हालांकि हमारी सबसे बड़ी कमज़ोरी रही कि हमने कई बार ग़लत समय पर गुच्छों में विकेट गंवाया। हम आईपीएल के बाद अब बैठकर चर्चा करने जा रहे हैं।”

ऐसे हुई थी पंजाब प्लेऑफ से बाहर

दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हारने के बाद पंजाब किंग्स के पास सिर्फ एक मैच बचा था। ये मैच आरसीबी के साथ था। टीम के नाम 6 जीत के साथ 12 अंक थे। वहीं, आरसीबी के खिलाफ मुकाबला पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में जगह दे सकता था लेकिन टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद से पंजाब किंग्स का प्लेऑफ में जाने का सपना टूट गया।

Tags: पंजाब किंग्स, मंयक अग्रवाल, सनराइजर्स हैदराबाद,