IPL 2022, PBKS vs DC: जीत के बाद ऋषभ पंत ने टीम में हुए कोरोना केस को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया कब फिट होंगे खिलाड़ी

By Aditya tiwari On April 21st, 2022
IPL 2022, CSK vs DC: ऋषभ पंत चेन्नई के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद बना रहे हैं बहाना, इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 32वां मैच खेला गया. जहाँ पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) की टीम आमने-सामने थी. जिसमें ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने टॉस जीत गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद पंजाब किंग्स (PBKS) ने 20 ओवर में 115 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने 9 विकेट से कर लिया. जीत के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने कोरोना केस को लेकर बड़ा बयान दिया है.

कोरोना केस को लेकर बोले कप्तान ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को बुरी तरह से हराकर बदला पॉइटंस टेबल का खेल

ipl-2022-pbks-vs-dc points table

पिछले 3 दिनों से दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) की टीम को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा है. टीम में 6 कोविड पॉजिटिव केस सामने आए थे. जिसके बाद भी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेटेशन सेरेमनी में कप्तान ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने कहा कि-

“ जाहिर तौर पर हमारे कैंप में कंफ्यूजन था क्योंकि सुबह हमें पता चला कि टिम भी पॉजिटिव है. कुछ भ्रम था, घबराहट थी और अब हम क्या महसूस करने जा रहे हैं, लेकिन हमने टीम मीटिंग में बात की और बताया कि हम किस पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं, बाहर से इतना शोर था कि हमने सोचा कि हम मैच पर ध्यान केंद्रित करेंगे.”

कुलदीप यादव के बारें में बोले कप्तान ऋषभ पंत

स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) और अक्षर पटेल (AXAR PATEL) ने शानदार गेंदबाजी करके ऋषभ पंत (RISHABH PANT) का काम आसान कर दिया है. इनकी तारीफ करते हुए कप्तान पंत ने कहा कि-

“ ज्यादातर मैं उन्हें अकेला छोड़ना पसंद करता हूं क्योंकि हर कोई टीम में उनकी भूमिका जानता है. हम हर मैच में सुधार करना चाहेंगे और केवल यही एक चीज है जिसे हम नियंत्रित कर सकते हैं, परिणाम हमारे नियंत्रण में नहीं हैं लेकिन हम अपनी गलतियों से सीख सकते हैं. ऐसे विकेट पर मुझे लगा कि गेंद थोड़ी रुक रही है और इसलिए मैंने स्पिनरों का ज्यादा इस्तेमाल किया.”

Tags: ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स,