IPL 2022, PBKS vs DC: कुलदीप यादव ने खुद को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया मैन ऑफ द मैच का हकदार, सफलता का खोला राज

By Aditya tiwari On April 21st, 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 32वां मैच आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. जिसमें पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) और दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) की टीम आमने-सामने नजर आयी. जहाँ ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसे सही ठहराते हुए उनके गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स (PBKS) को पहले 115 रनों से स्कोर पर समेट दिया. जिस लक्ष्य का पीछा दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने 9 विकेट से कर लिया. मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) ने इस खिलाड़ी के साथ अवॉर्ड शेयर किया है.

कुलदीप यादव ने इस खिलाड़ी के साथ किया अवॉर्ड शेयर

शानदार गेंदबाजी करने वाले कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) ने मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अक्षर पटेल (AXAR PATEL) के साथ शेयर करने की बात की है. पोस्ट मैच प्रेजेटेशन सेरेमनी में कहा कि-

“ मैं इस अवॉर्ड को अक्षर के साथ साझा करना चाहता हूं. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और बीच में महत्वपूर्ण विकेट लिए. मैंने केजी (रबाडा) के खिलाफ बहुत खेला है और मुझे पता है कि वह अपने पैर ज्यादा नहीं हिलाता, मेरी योजना एक चाइनामैन और फिर गुगली गेंदबाजी करने की थी.”

उन्होंने आगे कहा कि-

“ दूसरा विकेट ऋषभ द्वारा राउंड द विकेट से गेंदबाजी करने के लिए कहने के कारण मिला. सच कहूं तो मुझे इस सीजन में काफी आत्मविश्वास मिला है और मैं अपनी भूमिका को लेकर मानसिक रूप से भी स्पष्ट हूं. मैं सिर्फ अपनी लाइन और लेंथ पर ध्यान देता हूं न कि इस बात पर कि बल्लेबाज क्या करने वाला है.”

कुलदीप यादव ने कप्तान ऋषभ पंत को दिया सफलता का श्रेय

pbks-vs-dc orange cap purple cap

कप्तान ऋषभ पंत (RISHABH PANT) को अपने सफलता का श्रेय देते हुए कुलदीप यादव ने कहा कि-

” मैं अब वीडियो नहीं देखता, जब आप बहुत भ्रमित होते हैं तो आप वीडियो देखते हैं कि एक बल्लेबाज क्या कर सकता है. मैं लंबे समय के बाद अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं और मुझे बैक करने का श्रेय ऋषभ को जाता है. यह एक गेंदबाज के लिए काफी आत्मविश्वास देता है और यह हमारे लिए प्लस प्वाइंट है.”

Tags: ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स,